
Australia vs South Africa Test: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुक़ाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG)में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को उंगली में चोट लगी है। जिसके चलते उनका अगले टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध है।
स्टार्क को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन दूसरे सत्र के दौरान लांग आन पर कैच लेने का प्रयास करते समय बाएं हाथ में उंगली में चोट लग गयी थी जो। ज्सिएक बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया था। स्टार्क बाएं हाथ के गेंदबाज हैं ऐसे में अगर उनकी चोट ठीक नहीं है तो वे सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट में खेलते दिखाई नहीं देंगे।
32 वर्षीय सीमर ने 13 ओवर में 39 रन पर दो विकेट लिए थे। चोट लगने के बाद उन्होंने मैदान छोड़ दिया और स्कैन के लिए चले गए। वह दक्षिण अफ्रीका की पारी के अंत में लौटे लेकिन उन्हें गेंदबाजी करने की जरूरत नहीं पड़ी क्योंकि मेहमान टीम 189 रन पर ही सिमट गयी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि सिडनी टेस्ट में स्टार्क की भागीदारी के बारे में अंतिम फैसला बॉक्सिंग डे टेस्ट की समाप्ति के बाद लिया जाएगा। तीसरा टेस्ट चार जनवरी से शुरू होगा। यदि स्टार्क तीसरे टेस्ट से चूक जाते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के पास उनकी जगह लेने के लिए दो गेंदबाज-जोश हेजलवुड और लांस मौरिस- मौजूद हैं।
वहीं इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ की शानदार पारी की मदद से दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट खोकर 386 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना 100वां टेस्ट खेल रहे वार्नर ने इस मैच में दोहरा शतक लगाया है। वहीं स्मिथ ने शानदार अर्धशतक जड़ा है। वॉर्नर ने 254 गेंद पर 200 रनों की पारी खेली है। दोहरा शतक पूरा करते ही वॉर्नर ने जोरदार अंदाज में जश्न मनाया और चोटिल हो गए। इसके बाद उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। उनके अलावा स्टीव स्मिथ ने 161 गेंद पर 85 रन बनाए है। ट्रेवीस हेड 48 रन अबनकर क्रीज़ पर टीके हुए हैं।
Published on:
27 Dec 2022 03:52 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
