क्रिकेट

MLC 2025: MI से हार के बाद प्लेऑफ से बाहर नाइट राइडर्स, टेबल के आखिरी में पहुंची टीम

लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स ने इस सीजन नौ में से महज एक ही मैच अपने नाम किया है। टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है, जबकि एमआई न्यूयॉर्क ने नौ में से तीन मैच जीत लिए हैं। प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर मौजूद इस टीम के पास अभी प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है।

2 min read
Jul 06, 2025

एमआई न्यूयॉर्क ने मेजर लीग क्रिकेट-2025 (एमएलसी) के 27वें मैच में जीत दर्ज की। टीम ने फ्लोरिडा में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के खिलाफ छह रन से जीत दर्ज की। इस हार के साथ नाइट राइडर्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।

लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स ने इस सीजन नौ में से महज एक ही मैच अपने नाम किया है। टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है, जबकि एमआई न्यूयॉर्क ने नौ में से तीन मैच जीत लिए हैं। प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर मौजूद इस टीम के पास अभी प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है।

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी एमआई न्यूयॉर्क की टीम ने नौ विकेट खोकर 142 रन बनाए। टीम के लिए किरोन पोलार्ड ने 36 गेंदों में चार छक्कों और एक चौके की मदद से 50 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान निकोलस पूरन ने 24 गेंदों में 30 रन की पारी खेली। विपक्षी टीम की ओर से शैडली वैन शल्कविक ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके, जबकि जेसन होल्डर और कॉर्ने ड्राई को दो-दो सफलता हाथ लगी। सुनील नरेन के नाम एक विकेट रहा।

इसके जवाब में लॉस एंजिल्स की टीम निर्धारित ओवरों में चार विकेट गंवाकर सिर्फ 136 रन ही बना सकी। टीम ने 11 के स्कोर पर आंद्रे फ्लेचर (9) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद एलेक्स हेल्स ने उन्मुक्त चंद के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की। हेल्स 26 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें दो चौके शामिल रहे।

यहां से उन्मुक्त चंद ने शेरफेन रदरफोर्ड के साथ तीसरे विकेट के लिए 55 रन जोड़े। रदरफोर्ड ने 28 गेंदों में 29 रन जड़े, जबकि उन्मुक्त 59 के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट होकर वापस लौटे। एमआई न्यूयॉर्क की ओर से नोस्तुश केंजिगे और किरोन पोलार्ड ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

Published on:
06 Jul 2025 10:05 am
Also Read
View All

अगली खबर