
नई दिल्ली।पाकिस्तान क्रिकेट टीम ( Pakistan cricket team ) के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ( Mohammad Amir ) ने महज 27 साल की उम्र में एकाएक संन्यास की घोषणा कर सबको हैरान कर दिया था। अब वे एक और ऐसा काम करने जा रहे हैं जिससे क्रिकेट फैंस को झटका लगेगा।
सूत्रों से ख़बर आ रही है कि मोहम्मद आमिर जल्द ही पाकिस्तान छोड़ने वाले हैं। उन्होंने ब्रिटेन की नागरिकता के लिए आवेदन दिया है। इतना ही नहीं वे ब्रिटेन में मकान भी खरीदने वाले हैं। इन सब बातों से ये स्पष्ट हो जाता है कि आमिर ब्रिटेन वे स्थाई रूप से बसने वाले हैं।
स्पाउस वीजा के लिए किया आवेदान
मोहम्मद आमिर ने स्पाउस वीजा के लिए आवेदन किया है। स्पाउस वीजा पत्नी की नागरिकता के आधार पर दिया जाता है। शुरुआत में यह 30 माह के लिए मिलता है और बाद में उसे आवेदनकर्ता के व्यवहार और तय मानकों पर खरा उतरने के बढ़ा दिया जाता है। इसके बाद ही ब्रिटेन का पासपोर्ट और स्थाई नागरिकता भी मिलती है।
आपको बता दें कि मोहम्मद आमिर ने साल 2016 में ब्रिटिश नागरिक नरगिस मलिक से शादी की थी।
ये रोचक वीडियो भी देखेंः
मोहम्मद आमिर ने शुक्रवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। इस फैसले के बाद पाकिस्तान क्रिकेट जगत में इस बात की काफी आलोचना हुई थी। रमीज राजा, वसीम अकरम और शोएब अख्तर जैसे दिग्गजों ने इस फैसले को लेकर हैरानी जताई थी।
आपको बता दें कि आमिर ने सिर्फ टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है वे पूर्व की भांति वनडे और टी-20 में खेलते रहेंगे।
Updated on:
28 Jul 2019 03:58 pm
Published on:
28 Jul 2019 03:17 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
