पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने बताई जल्दी सन्यास लेने की वजह,कहा-बहुत भयावह दास्तां
Published: May 12, 2021 10:41:49 am
बता दें कि आमिर ने वर्ष 2019 में टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले लिया था। वहीं पिछले साल उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से भी सन्यास ले लिया।
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास लेने की वजह के बारे में कहा कि वे इस बात का खुलासा नहीं करना चाहते कि उन्होंने किन हालातों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया। उनका कहना है कि इसके पीछे की दास्तां भयावह है। बता दें कि आमिर ने वर्ष 2019 में टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले लिया था। वहीं पिछले साल उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से भी सन्यास ले लिया। बता दें कि कॅरियर के शुरुआती दौर में मोहम्मद आमिर पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगे थे,जिसके चलते उन पर पांच वर्ष का प्रतिबंध भी लगाया गया था।