7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Legends League Cricket: वीरेंद्र सहवाग और इरफान पठान के बाद अब ये दो दिग्गज खिलाड़ी भी दूसरे सीजन में हुए शामिल

पूर्व भारतीय दिग्गज फील्डर मोहम्मद कैफ और आरपी सिंह लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन में भाग लेंगे। दोनों खिलाड़ी पहले सीजन का भी हिस्सा रह चुके हैं। भारत में लीजेंड्स लीग क्रिकेट का दूसरा सीजन खेला जाएगा, जिसकी एक बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है।

less than 1 minute read
Google source verification
lgend.png

भारत में लीजेंड्स लीग क्रिकेट का दूसरा सीजन खेला जाएगा।

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन में एक बार फिर कई दिग्गज खिलाड़ी खेलते नज़र आएंगे। विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग से लेकर इरफान पठान तक इस लीग ने कई भारतीय दिग्गजों को जोड़ा है। अब इस लिस्ट में पूर्व भारतीय दिग्गज फील्डर मोहम्मद कैफ और आरपी सिंह भी भाग लेंगे। दोनों खिलाड़ी पहले सीजन का भी हिस्सा रह चुके हैं। भारत में लीजेंड्स लीग क्रिकेट का दूसरा सीजन खेला जाएगा, जिसकी एक बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है।

पिछले हफ्तों में लीग ने ब्रेट ली, डेल स्टेन, जैक्स कैलिस, वीरेंद्र सहवाग, शेन वॉटसन, इरफान पठान, यूसुफ पठान, मुरलीधरन, मोंटी पनेसर, एस बद्रीनाथ और स्टुअर्ट बिन्नी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को जोड़ा है।

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सह-संस्थापक और सीईओ रमन रहेजा ने कहा, "मुझे यकीन है कि प्रशंसक अपने पसंदीदा दिग्गजों के साथ क्रिकेट को पसंद करेंगे। हमने पहले सीजन के दौरान अच्छी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट देखा और हमें उम्मीद है कि नए खिलाड़ियों के शामिल होने से प्रतियोगिता और भी रोमांचक और दिलचस्प हो जाएगी।"

उन्होंने आगे कहा, "हम लीजेंड्स परिवार में इन खिलाड़ियों का स्वागत करते हैं और उन्हें मैदान पर एक बार फिर से देखने के लिए उत्सुक हैं।" मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले सीज़न की तुलना में यह सीज़न थोड़ा अलग होगा। अबकी बार नई फ्रेंचाइजी बेस्ड सीज़न खेला जाएगा।

बताया जा रहा है कि इस सीजन में 4 नई टीमें जुड़ सकती हैं। और हरेक टीम की ओनरशिप निजी कंपनी के हाथ होगी। सीज़न से पहले टीम का चयन ड्राफ्ट मेथड से होगा। इसके लिए लिस्ट में 110 संन्यास ले चुके खिलाड़ी उपलब्ध रहेंगे। यह आगामी सीज़न 20 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच होगा।