दुबई में चल रहा है T20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने श्रीलंका को हराकर लगातार चौथा मैच भी जीत लिया है। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन T20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाले कप्तान बन गए हैं।
इंग्लैंड के कप्तान मोर्गन ने अब तक 68 इंटरनेशनल टी20 मैचों में कप्तानी की है जिसमें 43 में इंग्लैंड को जीत हासिल हुआ है। उन्होंने अफगानिस्तान एक कप्तान असगर अफगान, भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के सबसे अधिक मैचों में कप्तानी में जीत दिलाने के रिकॉर्ड को तोड़ा। असगर अफगान ने 52 मैच में कप्तानी की जिसमें 42 में जीत दर्ज हुआ ,वही महेंद्र सिंह धोनी ने 72 मैचों में कप्तानी की जिसमें से भारत को 42 मैचों में जीत मिला।
इंग्लैंड के कप्तान मोर्गन के नाम पर ही इंग्लैंड के तरफ से T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 110 मैचों में 2367 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने 116 सिक्स भी लगाया है। कल के मुकाबले में जब इंग्लैंड शुरुआत में विकेट गंवाने के बाद संघर्ष कर रही थी तब बटलर के साथ कप्तान ने अच्छी साझेदारी की और टीम को एक अच्छे टोटल तक पहुंचाया।जीत के बाद मोर्गन ने कहा जॉस बटलर हमारे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं हमें उन पर गर्व है। गौरतलब है कि जॉस बटलर ने कल शानदार पारी खेलते हुए 67 गेंदों में 101 रन बनाए।