26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

T20 Records: इन 3 कप्तानों ने जीते हैं सबसे ज्यादा T20 अंतराष्ट्रीय मुकाबले, लिस्ट में भारतीय दिग्गज भी शामिल

पहला T20 मैच साल 2005 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच न्यूजीलैंड के ईडन पार्क, ऑकलैंड मैदान के हुआ था। तब से लेकर अब तक ना जाने कितने ही T20 मैच खेले जा चुके हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में किन कप्तानों ने सबसे ज्यादा मैच जीते हैं

3 min read
Google source verification
aaron_finch_odi.jpg

Aaron Finch

T20 Records/Stats: दोस्तों जैसा कि मालूम है क्रिकेट इतिहास का पहला T20 मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच हुआ था। यह मैच साल 2005 में खेला गया था और उसके बाद साल 2007 में T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेला गया था। जिसे भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में जीता था। तब से लेकर अब तक न जाने कितने ही T20 मैच खेले जा चुके हैं। वही अगर क्रिकेट के सफलतम कप्तानों का नाम लिया जाए तो उसमें महेंद्र सिंह धोनी का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। इस आर्टिकल में हम आपको टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के ऐसे ही 3 सफल कप्तानों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने कप्तानी करते हुए सबसे ज्यादा मैच जीते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं

ये भी पढ़ें - IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ, Team India के इन खिलाड़ियों के पास है आखिरी मौका, नहीं किया प्रदर्शन तो कट सकता T20 वर्ल्ड कप का टिकट

1) इयोन मोर्गन (Eoin Morgan)

दोस्तों हमारी इस लिस्ट में इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) पहले नंबर पर मौजूद हैं। T20 में कप्तानी करते हुए मोर्गन का रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने साल 2009 में इंग्लैंड की कप्तानी संभाली थी और अभी भी वह क्रिकेट में एक्टिव हैं। इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड के लिए 72 मैचों में कप्तानी करते हुए कुल 44 मैच अपनी टीम को जिताए हैं। जबकि 27 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि मोर्गन T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में अपनी कप्तानी में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान हैं।


2) एमएस धोनी (MS Dhoni)

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) आते हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को आईसीसी के तीनों इवेंट में चैंपियन बनाया था। वही भारत के सफलतम कप्तानों की बात होगी तो महेंद्र सिंह धोनी का नाम सबसे आगे होगा। उन्होंने T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में भारत के लिए 72 मैचों में कप्तानी करते हुए कुल 42 मुकाबले जीते हैं, जबकि 48 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। भारत के लिए धोनी ने साल 2006 से लेकर 2019 तक एक्टिव रहे थे। हालांकि अब वह IPL में ही भाग लेते हैं।

3) आरोन फिंच (Aaron Finch)

हमारी लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) आते हैं। टी20 में कप्तानी करते हुए आरोन फिंच का शानदार रिकॉर्ड है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 62 मैचों में कप्तानी की है ,जिसमें 34 में उन्हें जीत मिली, जबकि 26 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वह साल 2011 से ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं और अभी भी वनडे और टी-20 कप्तान की भूमिका निभाते हैं।