7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MUM vs VDH day 3 Highlights: शुरुआत झटकों के बाद यश राठौड़ के अर्धशतक से संभाला विदर्भ, मुंबई पर बनाई 260 रनों की बढ़त

Ranji trophy 2024-25: दिन का खेल समाप्त होने के समय विदर्भ ने चार विकेट पर 147 रन बना लिये और उसकी बढ़त 260 रनों की हो गई है। यश राठौड़ नाबाद 59 और कप्तान अक्षय वड़कर नाबाद 31 रन बनाकर क्रीज़ पर टीके हुए हैं।

2 min read
Google source verification

Vidarbha vs Mumbai, Semi Final 2 day 3 highlights: रणजी ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा सेमीफाइनल मुक़ाबला मुंबई और विदर्भ के बीच खेला जा रहा है। नागपुर के विदर्भा क्रिकेट एसोसिएशन (VCA) स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। विदर्भा ने शुरुआत झटकों के बाद यश राठौड़ के बेहतरीन अर्धशतक की मदद से दूसरी पारी में चार विकेट खोकर 147 रन बना लिए है। इसी के साथ उन्होंने मुंबई पर 260 रनों की बढ़त बना ली हैं।

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक यश राठौड़ नाबाद 59 और कप्तान अक्षय वड़कर नाबाद 31 रन बनाकर क्रीज़ पर टीके हुए हैं। इससे पहले विदर्भ के पार्थ रेखड़े सहित अन्य गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई की पहली पारी को 270 के स्कोर पर समेट दिया था। पहली पारी के आधार पर 113 रनों की बढ़त के साथ दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी विदर्भ की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 56 के स्कोर पर अपने चार विकेट गवां दिये थे।

इसके बाद यश राठौड़ और अक्षय वड़कर ने पारी को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 91 रन जोड़ लिये है। दिन का खेल समाप्त होने के समय विदर्भ ने चार विकेट पर 147 रन बना लिये और उसकी बढ़त 260 रनों की हो गई है। मुंबई की ओर से शम्स मुलानी ने दो विकेट लिये। शार्दुल ठाकुर और तनुष कोटियान ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

मुंबई ने कल के सात विकेट पर 188 रनों से आगे खेलना शुरु किया। आज सुबह के सत्र में आकाश आनंद और तनुष कोटियान की जोड़ी ने जूझारू बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए टीम को स्कोर को आगे बढ़ाया। इस दौरान 247 के स्कोर पर पार्थ रेखड़े ने तनुष कोटियान को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। तनुष कोटियान ने 75 गेंदों में चार चौक और एक छक्का लगाते हुए (33) रन बनाये।

मुंबई नौवां विकेट आकाश आनंद के रूप में गिरा। उन्हें नचिकेत भूटे ने आउट किया। आकाश आनंद ने 256 गेंदों में 11 चौकों की मदद से (106) रनों की पारी खेली। हर्ष दुबे ने मोहित अवस्थी (10) को बोल्ड कर मुम्बई की पहली पारी का 270 के स्कोर पर अंत कर दिया। इसी के साथ विदर्भ को पहली पारी के आधार 113 रनों की बढ़ हासिल हो गई। विदर्भ की ओर से पार्थ रेखड़े ने चार, यश ठाकुर और हर्ष दुबे ने दो-दो विकेट लिये। दर्शन नालकंडे और नचिकेत भूटे ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।