
IPL match at Jaipur's SMS stadium today
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के 15वें मैच में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 37 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ आईपीएल इतिहास में जीत का शतक यानी 100 मैच जीतने का रिकॉऱ् मुंबई ने अपने नाम कर लिया है। मुंबई ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस सीजन के 15वें मुकाबले में चेन्नई को हराते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। बता दें कि जीत के लिहाज से दूसरे नंबर पर चेन्नई की टीम है। चेन्नई ने अबतक 93 मैचों में जीत दर्ज काी है, जबकि कोलकाता नाइटराइडर्स ने 88 मुकाबले जीतकर तीसरे स्थान पर है। इस मैच में 171 रनों का पीछा करने उतरी धोनी के धुरंधर रोहित की सेना के आगे टिक नहीं सके और निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 133 रन ही बना सके। इस हार के साथ सीजन में चेन्नई की यह पहली हार है। जबकि मुंबई की यह दूसरी जीत है।
मुंबई ने चेन्नई को दिया था 171 का लक्ष्य
बता दें कि चेन्नई की ओर से केदार जाधव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया। जाधव ने एक सिक्स औऱ आठ चौकों की मदद से 58 रनों की पारी खेली। इसके अलावे चेन्नई की ओर से कोई भी बल्लेबाज मुंबई के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सका। हार्दिक और मलिंगा की धारदार गेंदबाजी के आगे चेन्नई जूझती नजर आई। 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत खराब रही। उसने छह के कुल स्कोर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाज अंबाती रायडू (0) और शेन वाटसन (5) खो दिए। सुरेश रैना (16) और केदार जाधव (58) ने टीम को संभालने की कोशिश की। दोनों अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन रैना को पोलार्ड ने सीमा रेखा के पास बेहतरीन कैच ले पवेलियन की राह दिखाई। महेंद्र सिंह धोनी आज सिर्फ 21 गेंदों पर 12 रन ही बना सके और 87 के कुल स्कोर पर हार्दिक पांड्या की गेंद पर सूर्यकुमार यादव के हाथों लपके गए। इस बीच हालांकि धोनी ने आईपीएल में अपने 4000 रन पूरे कर लिए और ऐसा करने वाले वह चेन्नई के दूसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले सुरेश रैना यह अपलब्धि हासिल कर चुके हैं। जाधव हालांकि दूसरे छोर पर रन बना रहे थे, लेकिन बढ़ती रनगति ने उनकी राह भी मुश्किल कर दी। जाधव आखिरीकार 108 के कुल स्कोर पर लसिथ मलिंगा के हाथों लपके गए। उन्होंने अपनी पारी में 54 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके और एक सिक्स मारा। मलिंगा ने ही ड्वायन ब्रावो (8) को पवेलियन भेजा। ब्रावो के रूप में चेन्नई ने अपना सातवां विकेट खोया। हार्दिक ने दीपक चहर (7) को आउट कर चेन्नई को आठवां झटका दिया। मुंबई के लिए मलिंगा और हार्दिक पांड्या ने तीन-तीन विकेट लिए। जेसन बेहरनडॉर्फ को दो विकेट मिले।
चेन्नई की टीम 133 पर ढ़ेर
चेन्नई ने टॉस जीतकर मुंबई को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मुंबई की शुरुआत ठीक नहीं रही। इन फॉर्म बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (4) इस मैच में विफल रहे और 14 के कुल स्कोर पर दीपक चहर का शिकार बने। कप्तान रोहित शर्मा (13) भी 45 के कुल स्कोर पर पवेलियन निकल लिए। रोहित के जाने के पांच रन बाद युवराज सिंह (4) इमरान ताहिर की गेंद पर अंबाती रायडू के हाथों लपके गए। हालांकि टीम को यहां से सूर्यकुमार और क्रुणाल ने टीम को संभाले रखा और लगातार रन बनाए। इस बीच क्रुणाल को एक जीवनदान भी मिला जब शार्दूल ठाकुर ने ड्वायन ब्रावो की गेंद पर उनका कैच छोड़ दिया। क्रुणाल अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन मोहित शर्मा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में रवींद्र जडेजा द्वारा लपके गए। उन्होंने 32 गेंदों पर पांच चौके और एक सिक्स की मदद से शानदार पारी खेली। जडेजा ने ही ब्रावो की गेंद पर सूर्यकुमार का कैच पकड़ा उनकी पारी का अंत किया। सूर्यकुमार का विकेट 125 के कुल योग पर गिरा। सूर्यकुमार ने अपनी पारी में 43 गेंदों का सामना किया और आठ चौकों के अलावा एक सिक्स मारा। अंत में हार्दिक और पोलार्ड ने आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी कर मुंबई को मजबूत स्कोर दिया। सूर्यकुमार यादव ने 59 और क्रुणाल पांड्या ने 42 रनों की पारी खेली। इन दोनों के बाद अंत में हार्दिक पांड्या ने आठ गेंदों पर एक चौके और तीन सिक्स की मदद से 25 और केरन पोलार्ड ने सात गेंदों पर दो छक्कों की मदद से 17 रन बनाए। मुंबई ने आखिरी पांच ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 77 रन जोड़े जिसमें से 29 रन तो अकेले आखिरी ओवर में आए। इस ओवर में हार्दिक ने दो सिक्स और एक चौका मारा। चेन्नई के लिए दीपक, मोहित, इमरान ताहिर, जडेजा, ब्रावो ने एक-एक विकेट लिए।
Read the Latest India news hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले India news पत्रिका डॉट कॉम पर.
Updated on:
04 Apr 2019 07:18 am
Published on:
04 Apr 2019 07:05 am

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
