UPW vs MI: मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ में जगह बना चुकी है। वहीं यूपी की टीम को अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा। मुंबई अबतक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा है और 10 अंक के साथ टॉप पर बना हुआ है। वहीं यूपी की टीम को 2 जीत और तीन हार मिली है।
Womens Premier League 2023: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का 15वां मुक़ाबला मुंबई इंडियंस (MI) और यूपी वॉरियर्स (UPW) के बीच खेला जा रहा है। नवी मुंबई केडीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में यूपी की टीम मुंबई
मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ में जगह बना चुकी है। वहीं यूपी की टीम को अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा। मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर शानदार फॉर्म में हैं और लगातार रन बना रही हैं। उनके अलावा हेली मैथ्यूज गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शान कर रही हैं। नताली शीवर ब्रांट भी बेहतरीन फॉर्म में हैं। वहीं गेंदबाजी में साइका इशाक ने प्रभावित किया है और इस टूर्नामेंट में 12 विकेट के साथ पर्पल कैप होल्डर बनी हुई हैं।
यूपी की बात करें तो कप्तान एलिसा हिली का प्रदर्शन मिला जुला रहा है। उन्होंने RCB के खिलाफ नाबाद 96 रनों की तूफानी पारी खेली थी। ऐसे में टीम उन से आज भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगा। इसके अलावा किरण नवगिरे और ग्रेस हैरिस को भी ज़िम्मेदारी उठानी पड़ेगी और इस मैच में अच्छा प्रदर्शान करना होगा। गेंदबाजी में राजेश्वरी गायकवाड़ और सोफी एकलेस्टन ने अबतक बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
ड्रीम 11 - एलिसा हिली, यास्तिका भाटिया, किरण नवगिरे, हरमनप्रीत कौर, नताली शीवर, एमेलिया केर, हेली मैथ्यूज, ग्रेस हैरिस, ताहलिया मैक्ग्रा, सोफी एकलेस्टन, साइका इशाक।
कप्तान - हेली मैथ्यूज
उपकप्तान - सोफी एकलेस्टन
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 -
यूपी वॉरियर्स : एलिसा हिली (कप्तान), ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, श्वेता सेहरावत, सिमरन शेख, दीप्ति शर्मा, ताहलिया मैक्ग्रा, देविका वैद्य, सोफी एकलेस्टन, राजेश्वरी गायकवाड़, अंजलि सरवानी।
मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया, अमनजोत कौर, हुमैरा क़ाज़ी, नताली शीवर, एमेलिया केर, हेली मैथ्यूज, पूजा वस्त्राकर, जीतुमोनी कालिता, साइका इशाक, इसी वोंग।