6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से हटाये जाने के बाद अब मुंबई के लिए रणजी खेलेंगे श्रेयस अय्यर, कप्तान अजिंक्य रहाणे ने किया कन्फ़र्म

श्रेयस अय्यर तमिलनाडु के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलेंगे। जिसके लिए उन्हें को 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। इस बात की पुष्टि मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने की है।

less than 1 minute read
Google source verification
shreyas_iyar_.jpg

Shreyas Iyer, Ranji Trophy semiFinal vs Tamil Nadu: सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से हटाये जाने के बाद मुंबई के दायें हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर रणजी ट्रॉफी 2024 में वापसी करने जा रहे हैं। रणजी ट्रॉफी नहीं खेलने और घरेलू क्रिकेट पर आईपीएल को प्राथमिकता देने के चलते अय्यर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वर्ष 2023-24 के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया है।

बीसीसीआई द्वारा बार -बार चेतावनी देने के बावजूद वह रणजी ट्रॉफी नहीं खेल रहे थे। ऐसे में बोर्ड ने यह सख्त एक्शन लिया है। अय्यर तमिलनाडु के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलेंगे। जिसके लिए उन्हें को 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। इस बात की पुष्टि मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने की है।

रहाणे ने कहा, 'श्रेयस तमिलनाडु के खिलाफ सेमीफाइनले में खेलेंगे। वह एक अनुभवी खिलाड़ी है और वह जब भी मुंबई के लिए खेलते हैं टीम मजबूत होती है। मुझे नहीं लगता कि उन्हें किसी प्रोत्साहन या सलाह की ज़रूरत है। अय्यर का योगदान अद्भुत रहा है और ड्रेसिंग रूम में उनेक होने से अन्य खिलाड़ियों को मदद मिलेगी।'

बता दें इंग्लैंड के खिलाफ बल्ले से विफल रहने वाले श्रेयस अय्यर को दूसरे टेस्ट के बाद बाकी तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम से बाहर कर दिया गया था, लेकिन उन्होंने पीठ में दर्द का बहाना बनाकर मुंबई की ओर से क्वार्टर फाइनल मुकाबले में खेलने से मना कर दिया था। वहीं नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) की ओर कहा गया था कि उन्हें श्रेयस की चोट को लेकर कोई जानकारी नहीं है और श्रेयस फिट हैं।