scriptइंग्लिश प्रधानमंत्री से पहले पीएम नरेंद्र मोदी को थी एशेज जीत की जानकारी | Narendra Modi was reported to have won England Ashes before English PM | Patrika News
क्रिकेट

इंग्लिश प्रधानमंत्री से पहले पीएम नरेंद्र मोदी को थी एशेज जीत की जानकारी

नरेंद्र मोदी की क्रिकेट में रुचि देख दंग रह गए इंग्लैंड के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन।

Aug 27, 2019 / 12:26 pm

Manoj Sharma Sports

pm_narendra_modi_with_england_pm_boris.jpg

नई दिल्ली। हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने अपनी असाधारण पारी खेलकर एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया पर एक विकेट की रोमांचक जीत दिलाई थी।

ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत के प्रधानमंत्रियों ने भी स्टोक्स की इस उपलब्धि की जी-7 शिखर सम्मेलन के इतर चर्चा की।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ब्रिटिश समकक्ष बोरिस जॉनसन को इंग्लैंड की जीत के बारे में सबसे पहले बताया।

फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों की तरफ से जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए खास मेहमान के रूप में आमंत्रित किए गए मोदी ने इंग्लैंड के प्रधानमंत्री से मुलाकात की और फिर उन्हें एशेज मैच जीतने की खबर दी।

यह भी पढ़ेंः

इन चार गेंदों ने बना दिया बुमराह को सबसे महान भारतीय गेंदबाज, कपिल देव और जहीर खान भी छूट गए पीछे

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मोरिनसन ने जॉनसन को बधाई दी। साथ ही सीरीज में बाकी बचे दो मैच के हवाले से कहा कि “अभी दो और बचे हैं।” इस पर जॉनसन ने कहा “हम भी किसी चीज को हल्के में नहीं ले रहे हैं।”

इंग्लैंड ने लीड्स में खेले गए इस मैच को एक विकेट से जीतकर पांच मैचों की एशेज सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है।

Home / Sports / Cricket News / इंग्लिश प्रधानमंत्री से पहले पीएम नरेंद्र मोदी को थी एशेज जीत की जानकारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो