
नई दिल्ली। हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने अपनी असाधारण पारी खेलकर एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया पर एक विकेट की रोमांचक जीत दिलाई थी।
ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत के प्रधानमंत्रियों ने भी स्टोक्स की इस उपलब्धि की जी-7 शिखर सम्मेलन के इतर चर्चा की।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ब्रिटिश समकक्ष बोरिस जॉनसन को इंग्लैंड की जीत के बारे में सबसे पहले बताया।
फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों की तरफ से जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए खास मेहमान के रूप में आमंत्रित किए गए मोदी ने इंग्लैंड के प्रधानमंत्री से मुलाकात की और फिर उन्हें एशेज मैच जीतने की खबर दी।
यह भी पढ़ेंः
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मोरिनसन ने जॉनसन को बधाई दी। साथ ही सीरीज में बाकी बचे दो मैच के हवाले से कहा कि "अभी दो और बचे हैं।" इस पर जॉनसन ने कहा "हम भी किसी चीज को हल्के में नहीं ले रहे हैं।"
इंग्लैंड ने लीड्स में खेले गए इस मैच को एक विकेट से जीतकर पांच मैचों की एशेज सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है।
Updated on:
27 Aug 2019 12:26 pm
Published on:
27 Aug 2019 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
