
लाहौर : पाकिस्तान के नए सनसनी बनकर उभरे तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) को आईसीसी अंडर 19 विश्व कप (ICC U-19 World Cup) टीम से हटा दिया गया है। अब उनकी जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर को विश्व कप की टीम में जगह दी गई है। बता दें कि नसीम शाह ने महज 16 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की सरजमीन पर टेस्ट क्रिकेट में पिछले साल डेब्यू किया था और श्रीलंका के खिलाफ हाल में खेले गए टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें देश की अंडर-19 विश्व कप टीम से बाहर कर दिया है।
बाहर करने की बताई यह वजह
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नसीम शाह को बाहर करने की घोषणा करते हुए कहा कि वह अब सीनियर टीम के सदस्य हैं। वह पाकिस्तान के लिए तीन टेस्ट मैच खेल चुके हैं और एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके हैं। ऐसे में अब उनका स्तर अंडर-19 टीम से काफी ऊपर का है।
मोहम्मद वसीम एशिया कप में किया था अच्छा प्रदर्शन
जूनियर सेलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष सलीम जाफर ने नसीम शाह की जगह मोहम्मद वसीम जूनियर को टीम में शामिल किया है। वसीम ने हाल में संपन्न हुए जूनियर एशिया कप और श्रीलंका दौरे पर अच्छा प्रदर्शन किया था।
पीसीबी ने कहा, अब भी टीम मजबूत
पीसीबी के सीईओ वसीम खान ने कहा कि अंडर 19 विश्व कप भविष्य के खिलाड़ियों के लिए अच्छा मंच है और नसीम शाह के नहीं होने से पाकिस्तान के विश्व कप जीतने के मौके पर कोई असर नहीं होगा। हमारी टीम मजबूत है। नसीम शाह को लेकर उन्होंने कहा कि वह अब पाकिस्तान की सीनियर टीम के साथ बने रहेंगे और गेंदबाजी कोच वकार यूनिस के साथ मेहनत करेंगे। पाकिस्तान दो बार 2004 और 2006 में अंडर-19 विश्व कप जीत चुका है। इस बार उसे ग्रुप सी में रखा गया है। इस टीम की अन्य टीमों में स्कॉटलैंड, जिम्बाब्वे और बांग्लादेश है।
Updated on:
01 Jan 2020 12:48 pm
Published on:
01 Jan 2020 12:46 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
