5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AUS vs PAK: नाथन लियोन ने तोड़ा ग्लेन मैकग्राथ का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले 5वे ऑस्ट्रेलियाई

AUS vs PAK: लियोन का यह 125वां टेस्ट मैच है। इसी के साथ वे ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में 5वे नंबर पर आ गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ को पीछे छोड़ दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
lyon.png

Nathan Lyon Australia vs Pakistan, 3rd Test: वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुक़ाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन ने ग्लेन मैकग्राथ को पीछे छोड़ते हुए खास उपलब्धि हासिल की।

लियोन का यह 125वां टेस्ट मैच है। इसी के साथ वे ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में 5वे नंबर पर आ गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ को पीछे छोड़ दिया है। मैकग्राथ ने अपने करियर में 124 टेस्ट मैच खेले हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक टेस्ट खेलने वाले क्रिकेटर्स की सूची में पहले नंबर पर संयुक्त रूप से स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग हैं। दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने करियर में 168-168 मैच खेले।

इस सूची में दूसरे नंबर पर 156 टेस्ट मैचों के साथ एलन बॉर्डर, तीसरे पर 145 टेस्ट मैचों के साथ शेन वॉर्न और चौथे पर 128 टेस्ट मैचों के साथ मार्क वॉ हैं। छठे पर 124 टेस्ट मैच के साथ मैकग्राथ, 7वें पर 119 टेस्ट मैच के साथ इयान हीली, 8वें पर 115 टेस्ट मैच के साथ माइकर क्लार्क, 112 टेस्ट मैच के साथ 9वें स्थान पर डेविड वार्नर और 107 टेस्ट मैचों के साथ 10वें पर डेविड बून हैं।

36 साल के लियोन अपने 13 साल के करियर में अबतक 500 से ज्यादा टेस्ट विकेट ले चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए वे 124 टेस्ट मैच में 30.92 की औसत से 505 विकेट लेने में सफल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 23 बार 4 विकेट हॉल और इतनी ही बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8/50 का रहा है।