
T20: इंग्लैंड में चमका दिल्ली डेयरडेविल्स का ये बल्लेबाज, 37 गेंदों में शतक ठोक बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलने वाले एक खिलाड़ी ने इंग्लैंड में चल रहे नेटवेस्ट T20 ब्लास्ट में अपनी विस्फोटक पारी के दम पर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। नाटिंघमशायर के लिए खेलते हुए इस खिलाड़ी ने मात्र 37 गेंदों में 9 छक्कों और 7 चौकों की मदद से शतक ठोक डाला। छठे नंबर या उससे नीचे बल्लेबाजी पर उतरने के बाद बनाया गया यह किसी भी T20 मैच में सर्वाधिक रनों का निजी स्कोर है। इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ ही इस खिलाड़ी के नाम पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए भी T20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है।
DD के खिलाड़ी ने किया कमाल
ऑस्ट्रेलिया के आल राउंडर खिलाड़ी डेनियल क्रिश्चियन ने नॉर्थम्पटन के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली, उन्होंने मात्र 37 गेंदों में शतक ठोका। इसकी बदौलत नाटिंघमशायर ने नॉर्थम्पटन के खिलाफ 58 रनों की जीत दर्ज की। एक समय पर क्रिश्चियन की टीम 10 ओवरों में 81 रनों पर चार विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद डेनियल ने समित पटेल के साथ पार्टनरशिप करते हुए अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया के आल राउंडर ने मन मुताबिक गेंद को सीमा रेखा के पार भेजना शुरू कर दिया और अपनी पारी का अंत 40 गेंदों में नाबाद 113 रन बनाकर किया। इस पारी की मदद से उनकी टीम 6 विकेट के नुक्सान पर 219 रन बनाने में कामयाब रही।
बेन डकेट का पचासा गया बेकार
220 रनों के टारगेट को चेस कर पाना बिलकुल भी आसान नहीं था। नॉर्थम्पटन की टीम से केवल बेन डकेट ने अच्छी पारी खेली। बाए हाथ के बालेबाज ने 45 गेंदों में 88 रन बनाए लेकिन टीम के और खिलाड़ियों से साथ न मिलने के कारण नॉर्थम्पटनशायर की टीम 161 रनों पर ऑल आउट हो गई। नाटिंघमशायर के लिए हैरी गर्नी और ल्यूक फ्लेचर ने 3-3 विकेट झटके।
संक्षिप्त में स्कोर-
नाटिंघमशायर: 20 ओवरों में 219/6 । (डेनियल क्रिश्चियन 113*; बेन सैंडरसन 2-41)
नॉर्थम्पटनशायर: 17.3 ओवरों में 161/10 । (बेन डकेट 88; हैरी गर्नी 3-30)
Published on:
07 Jul 2018 01:45 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
