30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2023: चैंपियंस की तरह खेला गुजरात, 55 रन के बड़े अंतर से मुंबई को हराया

IPL 2023: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटन्स ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 207 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर मात्र 160 रन ही बना सकी।

less than 1 minute read
Google source verification
gt_vs_mi_won.png

Gujarat Titans vs Mumbai Indians IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का 35वां मुक़ाबला गुजरात टाइटन्स (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात टाइटन्स ने बेतरीन प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस को 50 रन से बड़े अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ गुजरात अंक तालिका के टॉप पर पहुंच गई है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटन्स ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 207 रन बनाए। टीम के लिए गिल ने अर्धशतक लगाया। गिल ने 34 गेंद पर एक सिक्स और सात चौकों की मदद से 56 और मनोहर ने 21 गेंद पर 42 रन की पारी खेली है। मुंबई के लिए पीयूष चावला ने दो विकेट झटके हैं।

जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर मात्र 160 रन ही बना सकी। मुंबई के लिए नेहल वधेरा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंद पर तीन सिक्स और तीन चौके की मदद से 40 रन बनाए। उनके अलावा कैमरून ग्रीन ने 26 गेंद पर 33 और पीयूष चावला ने 12 गेंद पर 18 रन बनाए। गुजरात के लिए नूर अहमद ने 4 विकेट झटके। वहीं राशिद खान ने दो विकेट झटके।