
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर ना हां करते हुए आखिर वो दिन आ गया है जब पाकिस्तान के गेंदबाज हसन अली ( Hassan Ali ) भारत की सामिया आरजू ( Samia Arzoo ) के साथ शादी करने वाले हैं। दोनों की शादी दुबई के बड़े होटल में होगी। वहीं मेंहदी की रस्म से पहले हसन अली ने रेगिस्तान में जाकर परिवार और दोस्तों के साथ फोटो शूट कराया।
अपने विकेट लेने के तरीके से जश्न मनाया
शादी की इस शुभ घड़ी में भी हसन अली खुद को क्रिकेट से दूर नहीं रख पाए। 19 अगस्त को उनकी मेंहदी की रस्म होनी थी। हसन अली ने इस रस्म से पहले रेगिस्तान में जाकर जश्न मनाया। उन्होंने विकेट लेने के बाद अपने जश्न मनाने के तरीके को परिवार और दोस्तों के सामने दोहराया। इस वीडियो में हसन अली ने हरे रंग का कुर्ता पहन रखा है। वहीं उनके साथ जश्न मना रहे बाकी लोगों ने संतरी रंग का कुर्ता पहना है। हसन के प्री वेडिंग शूट में पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी शादाब खान भी पहुंचे।
बतौर बैचलर ये मेरी आखिरी रात है- हसन अली
मेंहदी के कार्यक्रम के बाद हसन अली ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की। इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन दिया बतौर बैचलर ये मेरी आखिरी रात है। हसन अली की होने वाली पत्नी सामिया आरजू हरियाणा के नूंह की रहने वाली हैं और वो फ्लाइ एमिरात में फ्लाइट इंजीनियर हैं।
Published on:
20 Aug 2019 01:22 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
