5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंग्लैंड को टी-20 सीरीज में हराने के बाद मोईन अली ने कहा- लाहौर का खाना बढ़िया नहीं

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 7 मैचों की टी-20 सीरीज शानदार रही। इंग्लैंड ने ये सीरीज 4-3 से अपने नाम की। जीत के बाद इंग्लैंड के कप्तान मोईन अली से पाकिस्तान के खाने को लेकर सवाल पूछा गया था। अली ने भी इसका शानदार अंदाज में जवाब देकर चौंका दिया।

2 min read
Google source verification

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 7 मैचों की टी-20 सीरीज में 4-3 से हराया। अंतिम और निर्णायक मुकाबला शानदार रहा और इंग्लैंड ने जबरदस्त गेम दिखाया। इस मैच में इंग्लैंड की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों शानदार रही। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंग्लैंड के कप्तान मोईन अली से पाकिस्तान दौरे को लेकर कई सवाल पूछे गए। मोईन अली ने भी बिना डरे कुछ बातें बता दी। अली से एक हटकर भी यहां पर सवाल पूछा गया था। उनसे पूछा गया था कि खिलाड़ियों को मिलने वाला खाना कैसा रहा?। इसका जवाब अली ने बहुत ही शानदार अंदाज में दिया। उन्होंने कहा कि लाहौर का खाना उन्हें बढ़िया नहीं लगा। ये बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोग चौंक गए थे।


दोनों टीमों के बीच रही शानदार सीरीज

मोईन अली ने सवाल के जवाब में कहा, लाहौर के मुकाबले कराची का खाना ज्यादा बेहतर था। लाहौर का खाना उतना अच्छा नहीं लगा। मैं यहां की सुरक्षा व्यवस्था की भी तारीफ करूंगा। हमें किसी भी प्रकार की दिक्कत यहां पर नहीं हुई। दोनों टीमों के बीच एक अच्छी सीरीज रही।

दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप के लिहाज से ये सीरीज बहुत ही अहम रही। इंग्लैंड ने अच्छा खेल दिखाया। पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर अभी भी चिंता का विषय बना हुआ है। इस सीरीज में भी रिजवान और बाबर आजम के अलावा किसी ने रन नहीं बनाए। पिछले कई महीनों से पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर सवालों के घेरे में खड़ा हुआ है।

यह भी पढ़ें- 2 खिलाड़ी जिनका साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे T20 मैच की प्लेइंग इलेवन से कटेगा पत्ता!



अंतिम टी-20 में पाकिस्तान की हार

T20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 67 रन से हराया। इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए मैच में 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 209 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 142 रन ही बना पाई। पाकिस्तानी बल्लेबाजों का इस मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा। वहीं गेंदबाजों ने डेथ ओवर्स में बहुत रन यहां लुटाए। इंग्लैंड की तरफ से डेविड मलान और ब्रूक ने शानदार पारी खेली।

यह भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे T20 में मैन ऑफ द मैच मिलने के बाद केएल राहुल का चौंकाने वाला बयान