
nazam sethi
नई दिल्ली। पकिस्तान में एक पत्रकार के रूप में अपना पहचान बनाने वाले क्रिकेटर नजम सेठी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया है ।नजम सेठी द फ्राइडे टाइम्स के चीफ संपादक हुआ करते थे ,बाद में पाकिस्तान के बेहद लोकप्रिय शो आपस की बात को होस्ट भी किया करते थे ।नजम सेठी को पाकिस्तान क्रिकेट के बोर्ड ऑफ़ गवर्नर्स के द्वारा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का चैयरमेन नियुक्त किया गया है। नजम सेठी के खिलाफ बोर्ड के किसी सदस्य ने इस पद के लिए नॉमिनेशन नहीं डाला था ।आपको बता दूं कि उन्हें इस पद पर इस्लामाबाद हाई कोर्ट में उनके नॉमिनेशन के खिलाफ दायर याचिका के ठीक एक सप्ताह बाद नियुक्त किया गया है ।नजम सेठी को बोर्ड के सभी 10 सदस्यों ने वोट किया है शहरयार खान बोर्ड अध्यक्ष के पद पर पिछले तीन सालों से बने हुए थे। उनके पद से हटने के बाद सेठी नियुक्त हुए हैं ।पिछले माह पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा उन्हें बोर्ड ऑफ़ गवर्नर के सदस्य मनोनीत किए जाने के बाद से इस पद के लिए उनके नाम की चर्चा होने लगी थी।
जियो न्यूज़ पर आने वाले शो आपस की बात के माध्यम से सेठी ने पाकिस्तान में एक खास पहचान बनाया है । इस शो में करंट अफेयर्स समेत इतिहास के कई अहम विषयों पर चर्चा आयोजित किया जाता था ।पाकिस्तान के बेहद लोकप्रिय शो में यह एक था ।
नियुक्ति के तुरंत बाद किया बड़ा ऐलान
आईसीसी टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए विश्व एकादश टीम को सितंबर में लाहौर भेजेगा । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के शीर्ष अधिकारी नजम सेठी ने इसकी पुष्टि की है। पीसीबी के कार्यकारी बोर्ड के प्रमुख सेठी ने ‘डेली गार्डियन’ में छपी इस खबर की पुष्टि की है कि विश्व एकादश 22 से 29 सितंबर के बीच लाहौर में खेलेगी। सेठी ने कहा, ‘यह खबर सही है कि विश्व एकादश पाकिस्तान का दौरा करेगी लेकिन कई चीजों पर अभी काम करना बाकी है जैसे मैचों की तारीख और दौरे का अंतिम कार्यक्रम। साथ ही नियम और शर्तें भी.’ सेठी ने कहा कि पीसीबी ने इस दौरे को लेकर अब तक गोपनीयता बरती थी क्योंकि उसे लाहौर में पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल के सफल आयोजन का इंतजार था।
Published on:
09 Aug 2017 04:20 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
