8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पाकिस्तान ने बांग्लादेश को सात विकेट से हरा सेमी-फाइनल की रेस से किया बाहर, नहीं चला बाबर आजम का बल्ला

बांग्लादेशी टीम 45.1 ओवर में 204 रन पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान ने 32.3 ओवर में तीन विकेट पर 205 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। इस हार के साथ बांग्लादेश आधिकारिक तौर पर वर्ल्ड कप 2023 में सेमी-फाइनल की रेस से बाहर हो गया है।

2 min read
Google source verification
shafiq.png

Pakistan vs Bangladesh, World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का 31वां मुक़ाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गया। कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान को लगातार चार हार के बाद जीत मिली है। पाकिस्तान ने मोहम्मद वसीम जूनियर और शाहीन अफरीदी की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद सलामी बल्लेबाज फखर जमान और अब्दुल्ला शफीक के अर्धशतकों की मदद से बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया।

इस हार के साथ बांग्लादेश आधिकारिक तौर पर वर्ल्ड कप 2023 में सेमी-फाइनल की रेस से बाहर हो गया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने पाकिस्तान के सामने 205 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे पाकिस्तान ने 32.3 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। पाकिस्तान के लिए फखर जमान ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। लेकिन वे अपने शतक से चूक गए। फखर ने 74 गेंद में तीन चौके और सात सिक्स की मदद से 81 रनों की पारी खेली।

फखर के अलावा अब्दुल्ला शफीक ने 69 गेंद पर 2 सिक्स और 9 चौके की मदद से 68 रन बनाए। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का बल्ला इस मैच में नहीं चला। वह 16 गेंद पर नौ रन बनाकर आउट हुए। वहीं विकेट कीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 21 गेंद पर 26 और इफ्तिखार अहमद 15 गेंद पर 17 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज ने तीनों विकेट लिए।

इससे पहले बांग्लादेश की टीम 45.1 ओवर में 204 रन ही बना सकी। उसके लिए सबसे ज्यादा रन महमूदुल्ला ने बनाए। उन्होंने 56 रन की पारी खेली। लिटन दास 45, कप्तान शाकिब अल हसन 43 और मेहदी हसन मिराज 25 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीम जूनियर और शाहीन अफरीदी ने तीन-तीन विकेट लिए। हारिस रऊफ को दो सफलता मिली। इफ्तिखार अहमद और उसामा मीर ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

इस हार के बाद बांग्लादेशी टीम विश्व कप से बाहर हो गई। वह टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बनी। उसके सात मैचों में दो अंक ही हैं। बाकी बचे दो मैचों में जीत के बावजूद उसके छह अंक ही होंगे। दूसरी ओर, पाकिस्तान के अब सात मैचों में छह अंक हो गए हैं। अगर वह अपने बाकी बचे दोनों मुकाबलों में जीत हासिल कर लेता है तो सेमीफाइनल में पहुंच सकता है।