24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

INDA vs PAKA: पाकिस्तान ने दोहराया 2017 चैंपियंस ट्रॉफी का इतिहास, फाइनल में भारत को 128 रन से हराया

India vs Pakistan Emerging Asia Cup 2023 Final: पाक ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तैयब ताहिर के शानदार शतक की मदद से निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 352 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम मात्र 40 ओवर में 224 रन बनाकर ढेर हो गई।

3 min read
Google source verification
इमर्जिंग एशिया कप 2023 के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराया

इमर्जिंग एशिया कप 2023 के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराया

India vs Pakistan Emerging Asia Cup 2023 Final: इमर्जिंग एशिया कप 2023 का फ़ाइनल मुक़ाबला भारत और गत चैम्पियन पाकिस्तान के बीच खेला गया। कोलंबो के आर प्रेमदास स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्ले से और फिर गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को 128 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने टाइटल को डिफेंड कर लिया है। पाकिस्तान इस मैच में पूरी तरह भारत पर हावी नज़र आया और उसे वापसी का कोई मौका नहीं दिया। पाक ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तैयब ताहिर के शानदार शतक की मदद से निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 352 रन बनाए। ताहिर ने 71 गेंद पर 108 रन की पारी खेली। वहीं सलामी बल्लेबाज सैम अयूब 51 गेंद में 59 रन बनाए। भारत के लिए रियान पराग ने चार ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट झटके।


अभिषेक और यश के बाद सभी बल्लेबाज हुए फेल

इस विशाल लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम मात्र 40 ओवर में 224 रन बनाकर ढेर हो गई। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और कप्तान यश ढुल के अलावा भारत का कोई भी बल्लेबाज इस मैच में अपनी छाप नहीं छोड़ पाया। अभिषेक ने 51 गेंदों पर 61 रन बनाए। वहीं यश ढुल ने 41 गेंद पर 39 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान के लिए सुफियान मुकीम ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके।

अच्छी शुरुआत मिलने के बाद भी हारा भारत

विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत कोई शुरुआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाजों ने तेज शुरुआत करते हुए आठ ओवर में बिना विकेट गंवाए 62 रन बना लिए। लेकिन तभी नौवें ओवर में साई सुदर्शन अरशद इकबाल के बाउंसर पर आउट हो गए। उन्होंने 28 गेंदों में 29 रन की पारी खेली। सुदर्शन के आउट होना विवादों में रहा। दरअसल, अरशद का फ्रंट फुट चेक किया गया। रिप्ले से ऐसा लगा कि उनका पैर लाइन से आगे है और नो बॉल, लेकिन थर्ड अंपायर ने आउट करार दिया। सुदर्शन और अभिषेक के बीच पहले विकेट के लिए 51 गेंदों में 64 रन की साझेदारी हुई।


डीआरएस न होने का भी भारत को भुगतना पड़ा खामियाजा

भारत को 80 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। मोहम्मद वसीम जूनियर ने निकिन जोस को विकेटकीपर हारिस के हाथों कैच कराया। हालांकि, सुदर्शन की तरह यह विकेट भी विवादित रहा। गेंद निकिन का थाय पर लगकर विकेटकीपर के पास पहुंची थी। लेकिन अंपायर ने कैच आउट दे दिया। नॉन स्ट्राइकर एंड पर मौजूदा अभिषेक और निकिन ने विरोध भी जताया, लेकिन डीआरएस न होने की वजह से कुछ नहीं हुआ।

44 गेंदों पर अभिषेक ने लगाई फिफ्टी

इसी बीच अभिषेक शर्मा ने 44 गेंदों पर लिस्ट-ए करियर का पांचवां अर्धशतक लगाया। भारत को 20वें ओवर में 132 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे अभिषेक शर्मा खराब शॉट खेलकर विकेट दे बैठे। उन्हें सुफियान मुकीम ने तैयब ताहिर के हाथों कैच कराया। इसके बाद कप्तान यश ढुल रन रेट बढ़ाने के चक्कर में सुफियान मुकीम की गेंद पर साइम आयुब को बाउंड्री पर कैच देकर पवेलियन लौट गए।

ध्रुव जुरेल और रियान पराग हुए फेल

भारत को 29वें ओवर में 179 के स्कोर पर छठा झटका लगा। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार फिनिशर बनकर उभरे ध्रुव जुरेल इस पूरे टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं कर सके। फाइनल में भी वह नौ रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मेहरान ने फरहान के हाथों कैच कराया। 194 रन पर भारत को 8वां झटका लगा। मेहरान मुमताज ने रियान पराग को क्लीन बोल्ड किया। रियान 14 रन बना सके। वहीं, सुफियान मुकीम ने हर्षित राणा को फरहान के हाथों कैच कराया। वह 13 रन बना सके। भारत के हाथ से मैच पूरी तरह फिसल गया। इसके बाद हंगरगेकर को अर्शद इकबाल ने क्लीन बोल्ड किया। हंगरगेकर ने 11 रन बनाए।

यह भी पढ़ें - तैयब ताहिर ने भारतीय गेंदबाजों की उंधेड़ी बखिया, पाकिस्तान ने भारत को दिया 353 रन का विशाल लक्ष्य