31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

World Cup 2023: कुलदीप यादव को लेकर ये क्या बोल गए इंज़माम उल हक़, ठहाकों से गूंज उठा पूरा हाल

रिपोर्टर ने मोहम्मद नवाज के चयन पर सवाल उठाते हुए भारत के कुलदीप यादव से उनकी तुलना कर दी। जिसके जवाब में इंजमाम-उल-हक ने तंज कसते हुए कहा कि अब वो कुलदीप यादव को तो सिलेक्ट नहीं कर सकते क्योंकि वह दूसरे टीम के प्लेयर हैं, ऐसे में जो बेहतर प्लेयर उपलब्ध हैं, उन्हीं में से टीम चुननी होगी।

2 min read
Google source verification
izmam.png

Inzamam Ul Haq World cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन पांच अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच भारत में किया जाएगा। क्रिकेट का महाकुम्भ कहे जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड केमुख्य चयनकर्ता इंजमाम-उल-हक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया के सामने टीम की घोषणा की।

इस दौरान इंजमाम से भारतीय स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव से जुड़ा एक सवाल पूछा गया। इसपर इंजी ने मजेदार जवाब दिया। जिसके चलते ठहाकों से पूरा हाल गूंज उठा। पाकिस्तान ने शादाब खान और मोहम्मद नवाज़ को स्पिनर के रूप में चुना है। हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों की फॉर्म कुछ खास नहीं है। दोनों मिडल ओवर्स में विकेट नहीं ले रहे हैं और जमकर रन भी लुटाते हैं।

ऐसे में जब इंजमाम से इनको लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, 'पहली समस्या ये है कि मैं कुलदीप यादव को सेलेक्ट नहीं कर सकता। वह दूसरी टीम के लिए खेलते हैं। शादाब और नवाज़ के साथ मैं निरंतरता बनाए रखने की कोशिश कर रहा हूं। आप ठीक कह रहे हैं कि उनकी हालिया फ़ॉर्म उस लेवल की नहीं रही है और हमें उम्मीद होगी कि वह अच्छा करेंगे, नहीं तो हमारे पास ओसामा मीर का भी ऑप्शन है।'

पाकिस्तान को अपने गेंदबाजी लाइनअप में एक महत्वपूर्ण बदलाव करना पड़ा। युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह को भारत के खिलाफ एशिया कप सुपर फोर मुकाबले के दौरान चोट लगी थी और वह वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे। इसलिए अनुभवी हसन अली को उनके रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया गया है।

आईसीसी वेबसाइट ने इंजमाम के हवाले से कहा, "नसीम शाह का चोटिल होना टीम के लिए बड़ा झटका है। इस गेंदबाज ने काफी कम समय में कई रिकॉर्ड बनाए हैं। टीम को उम्मीद है कि हसन का अनुभव इसकी भरपाई कर देगा।' मुख्य चयनकर्ता बड़े टूर्नामेंटों में हसन के प्रदर्शन से काफी प्रभावित दिखे और उन्हें नसीम की जगह भरने की उनकी क्षमता पर भरोसा था।

इंजमाम ने कहा, "हसन अली के लंका प्रीमियर लीग और अन्य स्थानों पर उनके प्रदर्शन को देखें। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है और एक अनुभवी गेंदबाज हैं। वह भले ही पिछले कुछ समय से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं दिखे हों, लेकिन उन्होंने पाकिस्तान के लिए कई मेगा इवेंट खेले हैं और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है।''

इंजमाम ने आगे कहा, 'यह स्पष्ट होने के बाद कि नसीम विश्व कप नहीं खेल पाएंगे, हमें एक नई गेंद के गेंदबाज की जरूरत थी। इसलिए हसन अली इसके लिए एक शानदार विकल्प हैं। वह नई गेंद और पुरानी गेंद से अच्छा प्रदर्शन करते हैं और उनके पास अनुभव भी है। वह एक टीम मैन भी है और वो टीम के खिलाडियों में ऊर्जा लाते हैं।' पाकिस्तान को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलने हैं। वे 6 अक्टूबर को हैदराबाद में नीदरलैंड के खिलाफ अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करेंगे।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान) शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, हसन अली, इफ्तिखार अहमद , इमाम उल हक, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, सलमान आगा, शाहीन आफरीदी, उसामा मीर, सऊद शकील, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर।

ट्रैवल‍िंग रिजर्व: मोहम्मद हार‍िस, अबरार अहमद, जमान खान

Story Loader