3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान को बड़ा झटका, एशिया कप के बाद वर्ल्ड कप से भी बाहर हुए नसीम शाह!

भारत के खिलाफ एशिया कप के सुपर 4 मुक़ाबले में नसीम को दाहिने कंधे में चोट लगी थी। मैच के आखिरी ओवरों में गेंदबाजी करते हुए वह चोटिल हुए थे। जिसके बाद वे एशिया कप से बाहर हो गए थे। अब खबर आई है कि वह वर्ल्ड कप से भी बाहर हो सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
naseem_shah.png

Naseem Shah World cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन पांच अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच भारत में किया जाएगा। क्रिकेट का महाकुम्भ कहे जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए अब मात्र 20 दिन बचे हैं। इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेज गेंदबाज नसीम शाह चोटिल होने के चलते पूरे वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं।

भारत के खिलाफ एशिया कप के सुपर 4 मुक़ाबले में नसीम को दाहिने कंधे में चोट लगी थी। मैच के आखिरी ओवरों में गेंदबाजी करते हुए वह चोटिल हुए थे। जिसके बाद वे एशिया कप से बाहर हो गए थे। पहले खबर आई थी कि नसीम कि रिकवरी में थोड़ा वक़्त लगेगा और वे वर्ल्ड कप के शुरुआती कुछ मैच मिस कर सखते हैं। लेकिन अब ताजा जानकारी के मुताबिक उनकी चोट गंभीर है और उन्हें रिकवर होने में वक़्त लगेगा। नसीम का वर्ल्ड कप में एक भी मैच खेलना संभव नहीं होगा। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अभी सिको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

इस चोट के बाद पीसीबी ने कहा था कि टीम के मेडिकल पैनल द्वारा नसीम शाह की निगरानी जारी रखी जा रही है जो वर्ल्ड कप 2023 को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक सावधानियां बरत रहा है। बता दें अगर नसीम वर्ल्ड कप से बाहर होते हैं तो यह पाकिस्तान के लिए एक बहुत बड़ा झटका होगा। शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ के बाद वे टीम के मुख्य गेंदबाज हैं।

भारत के खिलाफ खेले गए इस मैच में हारिस रऊफ भी चोटिल हुए थे। श्रीलंका के खिलाफ असाइ कप के आखिरी मुक़ाबले में रऊफ नहीं खेले थे। ऐसे में उनकी चोट कितनी गंभीर है इसको लेकर अभी कोई अपडेट नहीं आया है।