
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली दुनिया के सबसे अच्छे खिलाड़ियों में से एक हैं। वनडे हो, टेस्ट हो या फिर टी20 विराट का बल्ला हर फॉर्मेट में जमकर बोलता है। विराट ने अंतरराष्ट्रिय क्रिकेट में 74 शतक लगा चुके हैं। यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए दूसरे सबसे ज्यादा शतक हैं। विराट की तुलना विव रिचर्ड्स, सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज बल्लेबाजों से होती है। इसी बीच पाकिस्तान के एक बल्लेबाज ने खुद को विराट से भी अच्छा बताया है।
कराची के दायें हाथ के बल्लेबाज खुर्रम मंजूर ने खुद की तुलना विराट कोहली से करते हुए अपने को उनसे बेहतर बताया है। खुर्रम ने पाकिस्तान के लिए मात्र 26 अंतरराष्ट्रिय मैच खेले हैं और 1464 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में एक शतक लगाया है। वहीं टेस्ट और वनडे मिलकर कुल 10 अर्धशतक लगाए हैं।
नादिर अली के यूट्यूब चैनल पर एक पॉडकास्ट के दौरान खुर्रम ने कहा, 'मैं विराट कोहली से खुद की तुलना नहीं कर रहा हूं, लेकिन फैक्ट यह है कि 50 ओवर क्रिकेट में जो भी टॉप-10 बल्लेबाज हैं, मैं उनमें सबसे ऊपर हूं। मेरे बाद विराट कोहली का नंबर आता है। लिस्ट ए क्रिकेट में मेरा कनवर्जन रेट विराट से बेहतर है। उसने हर छह पारी में एक शतक लगाया है और मैंने 5.68 पारियों में एक शतक ठोका है।' बता दें खुर्रम ने 7 वनडे मुकाबलों में 33.71 के औसत से 236 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए हैं।
उन्होंने आगे कहा, 'मैंने 48 पारियों में 24 शतक ठोके हैं। 2015 से लेकर अभी तक पाकिस्तान की ओर से सलामी बल्लेबाजों ने जितने रन बनाए हैं, मैंने उससे ज्यादा रन बनाए हैं। नैशनल टी20 में भी मैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी रहा हूं। लेकिन फिर भी मुझे इग्नोर किया गया और किसी ने भी मुझे टीम से बाहर करने का कोई सॉलिड रीजन नहीं दिया।' 2008 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू करने वाले खुर्रम और भारत के दिग्गज क्रिकेटर विराट एक ही मैच में एक-दूसरे के खिलाफ खेल पाए हैं और तब विराट के डायरेक्ट थ्रो पर खुर्रम महज 10 रन बनाकर आउट हो गए थे।
Published on:
25 Jan 2023 03:05 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
