18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन खिलाड़ियों को कभी नहीं मिला दूसरा मौका, भारत के लिए खेला सिर्फ 1 वनडे मैच

भारत में हर साल कई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करते हैं। इनमें से कई बड़ा नाम कर लेते हैं वहीं कुछ को दूसरा मौका भी नहीं मिलता। टीम में बने रहने के लिए खिलाड़ियों को कड़ा संघर्ष करना पड़ता है। आज हम आपको ऐसे कुछ खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है। जिन्हें डेब्यू मैच के बाद कभी कोई दूसरा मौका नहीं मिला।

2 min read
Google source verification
rasool.png

पंकज सिंह - पंकज सिंह ने साल 2010 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था। उन्हें ज़िम्बाब्वे, भारत और श्रीलंका के बीच खेली त्रिकोणीय सीरीज के लिए चुना गया था। अपने डेब्यू मैच में पंकज ने 7 ओवर फेंके थे और 45 रन दिये थे। इस दौरान उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था। यह पंकज का पहला और आखिरी अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच था।

pankaj_singh.png

पंकज धरमानी - पंकज धरमानी एक विकेटकीपर बल्लेबाज थे, जिन्होंने अपना वनडे डेब्यू 1996 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था। अपने डेब्यू मैच में धरमानी ने सिर्फ 8 रन बनाए थे। इसके बाद वे कभी भारत के लिए नहीं खेल पाये। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को 27 रनों से हराया था।

darmani.png

फैज फजल - भारतीय सलामी बल्लेबाज फैज फजल ने साल 2016 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू किया था। फजल को भारतीय टीम में जगह आईपीएल प्रदर्शन के आधार पर मिली थी। इस मैच में उन्होंने लोकेश राहुल के साथ सलामी बल्लेबाजी करते हुए 61 गेंदों पर 7 चौके और 1 सिक्स की मदद से नाबाद 55 रनों की पारी खेली थी।