कमिंस ने 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर महमूदुल्लाह को क्लीन बोल्ड किया। वहीं आखिरी गेंद पर मेहदी हसन को एडम जैम्पा के हाथों कैच कराया। इसके बाद पारी के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे तौहिद हृदोय को हेजलवुड के हाथों कैच आउट करा बांग्लादेशी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। कमिंस ने इस मैच में चार ओवर के स्पेल में 29 रन दिए और तीन विकेट झटके।
टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज
ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया) vs बांग्लादेश, केप टाउन, 2007
कर्टिस कैंपर (आयरलैंड) vs नीदरलैंड, अबू धाबी, 2021
वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका) vs साउथ अफ्रीका, शारजाह, 2021
कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका) vs इंग्लैंड, शारजाह, 2021
कार्तिक मयप्पन (यूएई) vs श्रीलंका, जिलॉन्ग, 2022
जोशुआ लिटिल (आयरलैंड) vs न्यूजीलैंड, एडिलेड, 2022
पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) vs बांग्लादेश, एंटीगुआ, 2024
टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले कमिंस दूसरे ऑस्ट्रेलियाई और हैट्रिक सातवें खिलाड़ी हैं। इससे पहले दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 में यह कारनामा किया था। कमिंस और ली के अलावा आयरलैंड के कर्टिस कैंफर , श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा, दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा, यूएई के कार्तिक मयप्पन और आयरलैंड के जोशुआ लिटिलऐसा कर चुके हैं।
अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में हैट्रिक लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज
ब्रेट ली vs बांग्लादेश, केप टाउन, 2007
एश्टन एगर vs दक्षिण अफ्रीका, जोहान्सबर्ग, 2020
नाथन एलिस vs बांग्लादेश, मीरपुर, 2021
पैट कमिंस vs बांग्लादेश, एंटीगुआ, 2024
अंतरराष्ट्रीय टी20 में हैट्रिकलेने वाले कमिंस चौथे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं। उनसे पहले बांग्लादेश, के खिलाफ 2007 में ब्रेट ली, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2020 में एश्टन एगर और बांग्लादेश के खिलाफ 2021 में नाथन एलिस यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय टी20 में अब तक 59 हैट्रिक लग चुके हैं। इनमें एसोसिएट देशों और पूर्ण सदस्य देशों के खिलाड़ी शामिल हैं।