7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

IND vs NZ Final: दुबई में फाइनल खेलने से डर रही न्यूजीलैंड! विलियमसन ने समझाया दोनों टीमों में फर्क

India vs New Zealand: 9 मार्च को खेले जाने वाले आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारतीय टीम का सामना न्यूजीलैंड से होगा।

2 min read
Google source verification
IND vs NZ Final

IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final: न्यूजीलैंड ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। सेमीफाइनल में उन्होंने साउथ अफ्रीका को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। अब तक सिर्फ इंडिया से हारने वाली कीवी टीम ने विरोधियों को एकतरफा मुकाबलों में धूल चटाई है लेकिन दुबई में भारत के खिलाफ उतरने से पहले टेंशन में है। दुबई में जब ग्रुप स्टेज में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने सामने हुई थीं तो टीम इंडिया ने बाजी मारी थी। दुबई में भारत के सभी मैच आयोजित हो रहे हैं, जिससे सिर्फ न्यूजीलैंड को ही नहीं बल्कि दुनिया के सभी विरोधी टीमों को दिक्कत लग रही है। साउथ अफ्रीका को हराने के बाद केन विलियमसन ने भी इस मुद्दे पर बात की।

टीम इंडिया को मिलेगा फायदा?

2025 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत के साथ अपनी भिड़ंत को पक्का करने के बाद, स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन ने कहा कि रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच से पूरी तरह वाकिफ है। विलियमसन ने कहा, "मुझे लगता है कि टीम इंडिया दुबई में कई बार खेल चुकी है और उन्हें अब पता चल गया है कि खिताबी मुकाबले में कैसे खेलना है। इसलिए, यह ऐसा कुछ नहीं है जिस पर हम वास्तव में बहुत बारीकी से नजर रख रहे हैं। यह उस क्रिकेट के बारे में है जिसे हम खेलना चाहते हैं और निश्चित रूप से विपक्ष को ध्यान में रखते हैं, लेकिन फाइनल में अच्छा खेलना होगा।''

पिछले हफ्ते दुबई में ग्रुप ए के मुकाबले में न्यूजीलैंड भारत से 44 रन से हार गया था, जिसमें विलियमसन ने 81 रन की शानदार पारी खेली थी। हालांकि फिर भी विलियमसन को यह डर सता रहा है कि भारत ने यहां सभी मैच खेले हैं और उन्हें पिच और कंडिशन के बारे में हमसे ज्यादा अंदाजा है। विलियमसन ने कहा, "परिस्थितियां अलग हैं, इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि हम टीम इंडिया के लिए जो सकारात्मक पहलू हैं, उन्हें दूर करने की कोशिश करें और फाइनल में दो या तीन दिन के समय में हम कैसे काम करने की कोशिश कर रहे हैं, इस बारे में अच्छा और स्पष्ट रहें।''

विलियमसन की बातों से साफ जाहीर हो रहा है कि टीम कहीं न कहीं इस बात से डरी हुई है कि भारत को एक ही वेन्यू पर खेलने का फायदा मिल रहा है। हालांकि कीवी टीम को किसी मामले में टीम इंडिया से कम नहीं आंका जा सकता है। टीम के ओपनर्स ने रनों का अंबार लगा रखा है तो स्पिनर्स कमाल की प्रदर्शन कर रहे हैं। फिल्डिंग में तो यह टीम अव्वल रही है। ऐसे में 9 मार्च को खेला जाने वाला फाइनल एक हाई वोल्टेज मुकाबला होने का वादा करता है।

ये भी पढ़ें: जब चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड से हार गई थी टीम इंडिया, जानें क्या हुआ था पिछली बार