
Mohammed Shami Energy Drink Controversy: 04 मार्च 2025 (मंगलवार) को ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल मैच था। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के इस मैच में अलीगढ के रहने वाले तेज गेंबाज मोहम्मद शमी के पानी पीने पर उत्तर प्रदेश में बयानबाजी शुरू हो गई। मुस्लिम धर्मावलंबियों ने उनके पानी पीने को शरीयत के खिलाफ बताया तो राजनीतिक टिप्पणीकारों ने मोहम्मद शमी का समर्थन किया।
बरेली के रहने वाले ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहबुद्द्दीन रिजवी बरेलवी ने कहा कि मुस्लिम धर्म के अनिवार्य कर्तव्यों में से एक है रोजा (उपवास) अगर कोई स्वस्थ पुरुष या महिला रोजा नहीं रखता है, तो वह बहुत बड़ा अपराधी है। भारत के एक मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद शमी ने मैच के दौरान पानी या कोई और पेय पदार्थ पी लिया। लोग उन्हें देख रहे थे। अगर वह खेल रहे हैं, तो इसका मतलब है कि वह स्वस्थ हैं। ऐसी स्थिति में उन्होंने रोजा नहीं रखा और पानी भी पी लिया। इससे लोगों में गलत संदेश जाता है। रोजा न रखकर उन्होंने गुनाह किया है। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। शरीयत की नजर में वह अपराधी हैं। उन्हें खुदा को जवाब देना होगा।
भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी के मामले में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के कार्यकारी सदस्य मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि सभी मुसलमानों के लिए रोजा रखना अनिवार्य है, खासकर रमज़ान के महीने में। हालांकि, अल्लाह ने कुरान में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है कि अगर कोई व्यक्ति यात्रा पर है या उसकी तबीयत ठीक नहीं है, तो उसके पास रोजा न रखने का विकल्प है। मोहम्मद शमी के मामले में, वह दौरे पर हैं, इसलिए उनके पास रोजा न रखने का विकल्प है। किसी को भी उन पर उंगली उठाने का अधिकार नहीं है।
क्रिकेटर मोहम्मद शमी पर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी के बयान पर उत्तर प्रदेश के मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा कि पूरा हिंदुस्तान और मुसलमान मोहम्मद शमी के साथ हैं। इस्लाम एक खूबसूरत धर्म है, और हमें किसी को कुछ भी कहने से पहले जरूर सोचना चाहिए। रही बात रोज़े की तो हमारे पास रोज़ा रखने के कई तरीक़े हैं। कोई सफ़र में है या काम पर है तो उसे रोज़े में आराम मिलता है। इस समय मोहम्मद शमी भारत को जिताने के मिशन पर हैं। उनके बारे में ऐसी बातें कहना ठीक नहीं है।
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी के क्रिकेटर मोहम्मद शमी पर दिए गए बयान पर भाजपा नेता मोहसिन रजा ने कहा, "यह इंसान और अल्लाह के बीच का मामला है और मुल्ला को बीच में बोलने का कोई अधिकार नहीं है। वह (मोहम्मद शमी) अपना राष्ट्रीय कर्तव्य निभाने गए हैं और हमारा धर्म ऐसा करने की इजाजत देता है... मौलाना ने ऐसा कुछ कहकर पाप किया है। उन्हें पूरे देश से माफी मांगने की जरूरत है।"
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी के बयान पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा ने कि खिलाड़ी जो मैदान पर मेहनत कर रहा है, वो देश के लिए काम कर रहा है। हम चाहे किसी भी धर्म या संप्रदाय से ताल्लुक रखते हों, हम अपने समाज के लिए, देश के लिए काम करते हैं। मुझे लगता है कि मोहम्मद शमी देश के लिए काम कर रहे हैं और निश्चित तौर पर पूरा देश उनके साथ खड़ा है, सभी की भावनाएं उनके साथ है।"
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के चचेरे भाई मोहम्मद जैद ने कहा, "जब कोई व्यक्ति यात्रा पर होता है, तो वह इस शर्त पर अपना 'रोजा' छोड़ सकता है कि वह रमज़ान के बाद रोज़ा रखेगा। मौलाना द्वारा दिया गया बयान बचकाना है...मुझे लगता है कि यह बयान सिर्फ़ टीआरपी के लिए दिया गया है। हमारे गांव में लोग ऐसे मौलाना को नहीं जानते जो पूरी जानकारी न रखता हो। मुझे लगता है कि ऐसे मौलाना को 'कठमुल्ला' कहा जा सकता है।"
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बचपन के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, "शमी ने जो भी किया वो बिल्कुल सही था और इन बातों पर ध्यान देने की कोई जरूरत नहीं है। उन्हें फाइनल मैच पर ध्यान देना चाहिए और ये सब बातें भूल जानी चाहिए। उन्होंने कोई गुनाह नहीं किया है, उन्होंने ये सब देश के लिए किया है। निजी बातें बाद में की जा सकती हैं लेकिन देश पहले है। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि ऐसी बातें न करें और पूरी टीम के साथ खड़े रहें।"
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के चचेरे भाई डॉ. मुमताज बताया कि वह देश के लिए खेल रहे हैं। कई पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं जिन्होंने रोजा नहीं रखा है और मैच खेल रहे हैं, इसलिए यह कोई नई बात नहीं है। यह बहुत शर्मनाक है कि उनके बारे में ऐसी बातें कही जा रही हैं। हम मोहम्मद शमी से कहेंगे कि वह इन बातों पर ध्यान न दें और 9 मार्च को होने वाले मैच की तैयारी करें।
संबंधित विषय:
Updated on:
07 Mar 2025 09:50 am
Published on:
06 Mar 2025 09:21 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
