5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2005 में डेब्यू, 2024 में संन्यास, इस भारतीय दिग्गज ने रिटायरमेंट से वापसी का कर दिया ऐलान

सुनील छेत्री के संन्यास से वापसी पर अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर लिखा, ‘‘सुनील छेत्री वापसी कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification

Sunil Chhetri comes out of retirement: भारत के रिकॉर्ड गोल स्कोरर और भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान सुनील छेत्री ने संन्यास से वापसी का निर्णय लिया है। उन्होंने 25 मार्च को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले एएफसी एशियाई कप 2027 के तीसरे दौर के क्वालीफायर के लिए खुद को भारतीय टीम के लिए उपलब्ध बताया है। 40 वर्षीय छेत्री ने पिछले साल जून में फीफा विश्व कप 2026 क्वालीफायर में कुवैत के साथ गोल रहित ड्रॉ के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास की घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें- IND vs NZ Final: दुबई में फाइनल खेलने से डर रही न्यूजीलैंड! विलियमसन ने समझाया दोनों टीमों में फर्क

सुनील छेत्री 94 गोलों के साथ क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनेल मेसी और अली डेई के बाद पुरुष फुटबॉल में चौथे सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। संन्यास के बावजूद सुनील छेत्री ने हालाकि इंडियन सुपर लीग में बेंगलुरु एफसी के लिए खेलना जारी रखा है, और इस सीजन में 12 गोल दागकर वह सर्वाधिक गोल करने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

सुनील छेत्री के संन्यास से वापसी पर अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर लिखा, ‘‘सुनील छेत्री वापसी कर रहे हैं। कप्तान, नेतृत्वकर्ता, दिग्गज खिलाड़ी मार्च में फीफा अंतरराष्ट्रीय विंडो के लिए भारतीय राष्ट्रीय टीम में वापसी करेगा।’’

यह भी पढ़ें- IPL 2025 से पहले BCCI ने बदल दिए इतने नियम, लीग शुरू होने से पहले जानना जरूरी

यह ध्यान देने वाली बात है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सुनील छेत्री ने जोर देकर कहा था, "संन्यास का फैसला शारीरिक पहलू के कारण नहीं लिया गया था, मैं अभी भी फिट हूं, दौड़ता हूं, लक्ष्य का पीछा करता हूं, बचाव करता हूं, कड़ी मेहनत करना मुश्किल नहीं है, इसका कारण मानसिक पहलू है।" सुनील ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ किया था। भारतीय फुटबॉल में उनके योगदान को देखते हुए उन्हें साल 2011 में अर्जुन पुरस्कार और 2019 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।