19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद पर PCB ने लगाया 4 महीने का बैन, की थी ये शर्मनाक हरकत

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अहमद शहजाद पर 4 महीने का बैन लगाया है।

2 min read
Google source verification

image

Akashdeep Singh

Oct 06, 2018

ahmed shahzad

पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद पर PCB ने लगाया 4 महीने का बैन, की थी ये शर्मनाक हरकत

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तानी ओपनर अहमद शहजाद पर 4 महीने का प्रतिबन्ध लगा दिया है। यह बैन 10 जुलाई 2018 से लागू हो चुका है। बोर्ड ने कहा कि शहजाद को प्रतिबंधित दवाओं का सेवन करने का दोषी पाया गया है। इसके चलते उनको किसी भी तरह के क्रिकेट को खेलने से 4 महीने के लिए प्रतिबंधित किया गया है। उनका बैन 11 नवंबर 2018 को समाप्त हो जाएगा। इसके अलावा शहजाद को डोपिंग निरोधी कार्यक्रमों में शामिल होना होगा और लोगों को डोपिंग से दूर रहने की अपील करनी होगी। यह कार्यक्रम पीसीबी निर्धारित करेगी। आपको बता दें कि एक समय पर शहजाद को पाकिस्तान का विराट कोहली कहा जाता है।

शहजाद ने कबूली सजा-
26 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज अहमद शहजाद ने अपनी गलती मान ली है। उन्‍होंने बताया कि यह सब अनजाने में हुआ। पाकिस्‍तान बोर्ड ने बताया कि मई के महीने में पांच टीमों के वनडे टूर्नामेंट के दौरान शहजाद का यूरिन सैंपल लिया गया था। जांच में वह प्रतिबंधित दवा लेने के दोषी पाए गए थे।

मीडिया में रिपोर्ट लीक होने के बाद हुई कार्रवाई-
पाकिस्‍तान बोर्ड को उनकी रिपोर्ट 11 जून को मिली थी लेकिन इसके बावजूद शहजाद ने स्‍कॉटलैंड के खिलाफ दो टी20 मैच खेले। हालांकि बाद में ऑस्‍ट्रेलिया व जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ सीरीज से उन्‍हें बाहर कर दिया गया था। यह फैसला उनकी डोप टेस्‍ट के मीडिया में लीक होने के बाद हुआ था।


शहजाद का करियर-
शहजाद ने पाकिस्तान के लिए पदार्पण 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यूएई में किया था। इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के लिए 151 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले। हाल के समय में उनको टेस्ट और ODI टीम में जगह नहीं मिल पा रही है। पिछले साल इंग्लैंड में हुए चैंपियंस ट्रॉफी में उनको भारत के खिलाफ हुए ग्रुप मैच के बाद टीम में जगह नहीं मिली थी। इसके बाद उन्हें यूएई में श्रीलंका के खिलाफ दो ODI मुकाबलों में मौका मिला जहां उन्होंने पहले मैच में 12 गेंदों में 0 रन और दूसरे मैच में 17 गेंदों में 8 रन बनाए थे। इसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड दौरे पर ODI सीरीज में पाकिस्तान टीम में जगह नहीं मिली थी।