24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विश्व कप के शेड्यूल का ऐलान होने के बाद पाकिस्‍तान ने मारी पलटी, अब डाला ये नया अड़ंगा

ODI World Cup Schedule : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से वर्ल्‍ड कप 2023 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। उधर, पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड है कि अभी तक टूर्नामेंट में खेलने की पुष्टि करने को तैयार नहीं है। पीसीबी ने वर्ल्‍ड कप के लिए भारत के दौरे को लेकर पाकिस्तान सरकार से मार्गदर्शन मांगा है।

2 min read
Google source verification
pcb-not-happy-with-world-cup-schedule-says-we-need-pakistan-government-clearance-for-any-tour-to-india.jpg

विश्व कप के शेड्यूल का ऐलान होने के बाद पाकिस्‍तान ने मारी पलटी, अब डाला ये नया अड़ंगा।

ODI World Cup Schedule : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से वर्ल्‍ड कप 2023 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। उधर, पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड है कि अभी तक टूर्नामेंट में खेलने की पुष्टि करने को तैयार नहीं है। पीसीबी ऑस्‍ट्रेलिया और अफगानिस्‍तान के वेन्‍यू की अदला-बदली के साथ 15 को भारत के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच को लेकर बीसीसीआई और आईसीसी से नाराज है। पीसीबी ने वर्ल्‍ड कप के लिए भारत के दौरे को लेकर पाकिस्तान सरकार से मार्गदर्शन मांगा है। अब सवाल ये उठता है कि जब सब कुछ फाइनल हो चुका है तो पीसीबी ये नया अड़ंगा क्‍यों डाल रहा है।


विश्व कप कार्यक्रम के मुताबिक, पाकिस्‍तान का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय स्टेडियम में क्वालीफायर-1 के खिलाफ खेलेगी। पीसीबी के प्रवक्ता ने जियो टीवी को बताया क‍ि पीसीबी को मैच स्थलों के साथ भारत के दौरे के लिए पाकिस्तान सरकार की मंजूरी की जरूरत होती है। उन्‍होंने कहा कि जब हमारे साथ वर्ल्‍ड का शेड्यूल शेयर किया गया था और हमारी प्रतिक्रिया मांगी गई थी, तब हमने आईसीसी को इस बारे में बताया था।

इसलिए नाखुश है पीसीबी

दरअसल, पाकिस्तान एशिया कप 2023 को आंशिक रूप से देश से बाहर यानी श्रीलंका में आयोजित करने के लिए मजबूर करने से खुश नहीं है। क्‍योंकि पाकिस्तान को केवल चार मैचों की मेजबानी मिली है। जबकि श्रीलंका भारत-पाकिस्‍तान के मैच के साथ फाइनल की भी मेजबानी करेगा।

सरकार के मार्गदर्शन का इंतजार

पीसीबी को अब पाकिस्‍तान सरकार के मार्गदर्शन का इंतजार है और जैसे ही इस बारे में निर्णय आएगा तो वह आईसीसी को सूचित करेंगे। वहीं यह भी गौर करने वाली बात है कि बीसीसीआई पहले से ही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान के मेजबानी अधिकारों पर आपत्ति जताने की योजना बना रहा है। इससे साफ संदेश जाता है कि भारतीय टीम किसी भी क्रिकेट टूर्नामेंट में पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी।

यह भी पढ़ें : भारत की पाकिस्तान से टक्कर 15 अक्टूबर को, जानें वर्ल्‍ड कप का पूरा शेड्यूल

वर्ल्‍ड कप में पाकिस्तान के मैच और वेन्‍यू

06 अक्टूबर - पाकिस्‍तान बनाम क्‍वालीफायर-1, राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद

12 अक्टूबर - पाकिस्‍तान बनाम क्‍वालीफायर-2, राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद

15 अक्टूबर - पाकिस्‍तान बनाम भारत, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

20 अक्टूबर - पाकिस्‍तान बनाम ऑस्‍ट्रेलिया, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु

23 अक्टूबर - पाकिस्‍तान बनाम अफगानिस्‍तान, चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई

27 अक्टूबर - पाकिस्‍तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, चिदंबरम स्‍टेडियम, चेन्नई

31 अक्टूबर - पाकिस्‍तान बनाम बांग्‍लादेश ईडन गार्डन्स, कोलकाता

04 नवंबर - पाकिस्‍तान बनाम न्‍यूजीलैंड, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु

12 नवंबर - पाकिस्‍तान बनाम इंग्लैंड ईडन गार्डन्स, कोलकाता

यह भी पढ़ें :भारतीय मूल के 82% लोग हुए भेदभाव के शिकार, आईसीईसी रिपोर्ट में हुआ खुलासा