29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Photo Gallery : ये हैं टीम इंडिया के साल 2017 के बेस्ट मूमेंट्स, जो जमकर हुए वायरल

साल ख़त्म होने में बस कुछ ही दिन बाकी है ऐसे में आइए नज़र डालते है इस साल क्रिकेट के मैदान पर खींची गई कुछ दिलचस्प तस्वीरों पर

3 min read
Google source verification

image

Kuldeep Panwar

Dec 24, 2017

Photo Gallery : indian cricket teams few crazy moments from 2017

अगस्त के महीने में भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर गई थी। तीसरे एकदिवसीय मैच में जब श्रीलंका भारत से बुरी तरह हरने लगा तो श्रीलंकाई फैंस ने स्टेडियम में हंगामा करना शुरू कर दिया जिस कारण मैच को 5 से 10 मिनट के लिए रोकना पड़ा। इस दौरान मैदान पर पूर्व भारतीय कप्तान और विकेटकीपर धोनी बल्लेबाजी कर रहे थे। धोनी मैच रोके जाने पर मैदान में कुछ इस तरह लेट गए और रिलेक्स करने लगे।

Photo Gallery : indian cricket teams few crazy moments from 2017

इसी श्रीलंका दौरे में श्रीलंका को क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में 9-0 से रौंदने के बाद भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ये गाड़ी मैन ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड के रूप में मिली थी। हमेशा की तरह धोनी ने इस गाड़ी को मैदान में घुमाया और बाकि के खलाड़ी भी इस कार में सवार हो गए।

Photo Gallery : indian cricket teams few crazy moments from 2017

हर साल की तरह इस साल भी अक्टूबर में बॉलीवुड स्टार्स और क्रिकेटर्स के बीच सेलिब्रिटी क्लासिको फुटबॉल मैच हुआ। मैच के दौरान धोनी के 2 साल की बेटी जीवा मैदान पर अपने डैडी को पानी पिलाने आई। ये इस साल का सबसे क्यूट मोमेंट था।

Photo Gallery : indian cricket teams few crazy moments from 2017

1 नवंबर, 2017 को कैसे भूल सकते है जब भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने अपने 18 साल लम्बे क्रिकेट करियर को अलविदा कहा। 8 साल की उम्र में नेहरा जी ने अपने होम ग्राउंड फ़िरोज़शाह कोटला दिल्ली में विदाई ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस टी20 मैच में सभी युवा खिलाड़ी थे। मैच के बाद सभी खिलाड़ियों ने नेहरा जी के साथ फोटो के लिए ऐसे पोज़ किया

Photo Gallery : indian cricket teams few crazy moments from 2017

11 दिसंबर, 2017 को टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ शादी रचा ली। ये शादी साल की सबसे चर्चित और खूबसूरत शादी। विरूष्का ने इटली जा कर मीडिया से दूर चुप चाप से शादी कर ली।

Photo Gallery : indian cricket teams few crazy moments from 2017

इस साल भारत और पाकिस्तान पहली बार चैम्पियन्स ट्रॉफी के फाइनल तक पहुंची। फाइनल में पाकिस्तान ने अच्छा खेल दिखते हुए भारत को बुरी तरह हरा दिया। लेकिन चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से हरने के बाद विराट की पाकिस्तानी खिलाड़ियों की हंसते हुए फोटो खूब वायरल हुई। ये फोटो एक अच्छी खेल भावना का प्रतीक बानी वही कुछ लोगो ने इस पर जबरदस्त हंगामा भी किया।