30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

6 छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 3 भारतीय, तीसरे भारतीय का नाम जान चौंक जाएंगे

क्रिकेट के दुनिया में ऐसा बहुत काम हुआ है जब किसी बल्लेबाज ने एक ओवर में 6 सिक्स लगाए हो। ऐसे खिलाड़ियों की लिस्ट देखि जाये तो इसमें तीन भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं। तो आइए जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में

3 min read
Google source verification
yuvi.png

भारत पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने 2007 में खेले गए पहले टी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में 6 छक्के लगाये थे। इस दौरान उन्होंने अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज(12 गेंदों) अर्द्धशतक भी लगाया था।

ravi.png

रवि शास्त्री ने 1985 में लगातार छह सिक्स लगाने का कारनामा किया था। उन्होंने बाम्बे और बड़ौदा के बीच खेले जा रहे एक प्रथम श्रेणी मैच में बड़ौदा के लेफ्ट आर्म स्पिनर तिलक राज की गेंद पर छह छक्के लगाये थे।

jaddu.png

स्टार भारतीय ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा ने दिसंबर 2017 में सौराष्ट क्रिकेट एशोसिएशन के इंटरडिस्ट्रिक टी-20 टूर्नामेंट में लगातार छह गेंदों पर छह सिक्स लगाए थे। उन्होंने यह छह छक्के नीलम वम्जा की गेंद पर लगाये थे।

hazratulla.png

अफगानिस्तान के युवा बल्लेबाज हज़रतुल्लाह ज़ज़ाई ने 2018 में अफगानिस्तान प्रीमियर लीग में काबुल जवानन की ओर से खेलते बलख लीजेंड के स्पिनर अब्दुल्ला मज़ारी के ओवर में 6 सिक्स लगाने का कारनामा किया था.

gibbs.png

2007 में वनडे विश्वकप के दौरान दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने नीदरलैंड के स्पिनर वान बुंगे को एक ओवर में 6 सिक्स जेड़े थे। वनडे में ऐसा करने वाले वे पहले खिलाड़ी हैं।

alex.png

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने 2015 में नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में नॉटिंघमशायर की ओर से खेलते वारविकशायर के विरुद्ध लगातार 6 सिक्स लगायें थे। हेल्स के तेज गेंदबाज रोएड रैंकिन के दो लगातार ओवर में 6 गेदों पर 6 सिक्स लगाने का कारनामा किया था।

gary.png

वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर सर गैरी सोबर्स ने 31 अगस्त 1968 को छह गेंदों पर लगातार छह छक्के लगाने का कारनामा किया था। ऐसा करने वाले सोबर्स दुनिया के पहले बल्लेबाज थे। उन्होंने यह छह छक्के मैल्कम नेश की गेंद पर लगाए थे। उन्होंने अपनी इस पारी में 76 रन नाबाद बनाए थे।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल