
नई दिल्ली। भारतीय पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का आज जन्मदिन है। उनके जन्म दिन के मौके पर बहुत सारे सेलिब्रिटीज और क्रिकेटरों ने उन्हें विश किया। ऐसे में द्रविड़ को एक बॉलीवुड अभिनेत्री ने अपने अलग अंदाज़ में विश किया है। बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम पांडे ने ट्विटर पर अपनी टॉपलेस फोटो ट्वीट करते हुए राहुल द्रविड़ को विश किया है।
बोल्ड पूनम पांडे
अपनी बोल्डनेस के लिए जानी जाने वाली पूनम पांडे ने भारतीय दिग्गज बल्लेबाज को टॉपलेस फोटो के साथ ट्वीट कर लिखा #HappyBirthdayDravid
पूनम के इस ट्वीट को शेयर करते ही द्रविड़ के प्रशंसकों के ट्वीट आना शुरू हो गए। पूनम के इस ट्वीट को अब तक 14 हज़ार लोगो ने लाइक किया है और 280 से ज्यादा लोगो ने रीट्वीट। हालांकि राहुल द्रविड़ ट्विटर पर नहीं है इसी लिए उनका कोई रिप्लाई भी नहीं आ सकता। ये पहली बार नहीं है जब पूनम पांडेय ने ऐसा कुछ किया हो। इससे पहले भी वे कई बार अपनी ऐसी फोटो शेयर की हो पूनम अक्सर सोशल मीडिया पर अपने हॉट फोटोज पोस्ट करती रहती हैं।
द्रविड़ का करियर
आज राहुल द्रविड़ का 45वां जन्म दिन है। राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रह चुके हैं फिलहाल द्रविड़ इंडिया ए और अंडर 19 टीम के मुख्या कोच है। राहुल द्रविड़ विश्व के सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक है। द्रविड़ ने टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में 10 हज़ार से ज्यादा रन बनाए है। भारत के लिए खेलते हुए द्रविड़ ने 164 टेस्ट मैच में 52.31 की औसत से 13288 रन बनाए, जिसमें 36 शतक और 63 अर्धशतक शामिल हैं। वहीँ 344 वन-डे मैचों में द्रविड़ ने 39.16 की औसत से 10889 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 83 अर्धशतक शामिल हैं। इतना ही नहीं द्रविड़ को स्लिप का बेहतरीन फिल्डरों में भी शुमार किया जाता था टेस्ट मैच में सबसे अधिक 210 कैच लपकने का रिकॉर्ड भी राहुल द्रविड़ के नाम ही है।
Published on:
11 Jan 2018 03:51 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
