क्रिकेट

Power play Rule in T20: टी20 क्रिकेट के लिए बदल गए नियम, 9 गेंदों का पावरप्ले! जानें कब से लागू होगा

टी20 क्रिकेट में पावरप्ले नियमों में बड़ा बदलाव हुआ है। अब बारिश से प्रभावित मैचों में भी पावरप्ले की अवधि गेंदों के हिसाब से तय होगी, न कि ओवरों के। जुलाई से लागू होने वाले इस नए नियम से 8 ओवर के मैच में 2.2 ओवर और 9 ओवर के मैच में 2.4 ओवर का पावरप्ले होगा।

2 min read
Jun 27, 2025
T20 Cricket New Powerplay Rule (Photo-IANS)

इंटरनेशनल मेंस टी20 क्रिकेट मैच के पावरप्ले नियमों में कुछ अहम बदलाव हुए हैं। अब अगर बारिश या किसी अन्य कारण से पारी के ओवर कम किए जाते हैं, तो पावरप्ले को ओवर की बजाय गेंदों के आधार पर तय किया जाएगा। वर्तमान नियमों के अनुसार 20 ओवर की पारी में शुरुआती छह ओवर पावरप्ले के होते हैं। नए नियमों के अनुसार आठ ओवर की पारी में अब 2.2 ओवर का पावरप्ले होगा। इसी तरह नौ ओवर की पारी में 2.4 ओवर का पावरप्ले होगा। ये नियम जुलाई से प्रभावी होंगे। ऊपर दिए गए आठ ओवर के उदाहरण में, तीसरे ओवर की दो गेंदों के बाद अंपायर संकेत देंगे, जिसके बाद तीन अतिरिक्त फील्डर सर्कल के भीतर से बाहर जा सकेंगे।

इंग्लैंड पर पहले से लागू है ये नियम

यह नियम इंग्लैंड के टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में कई सालों से उपयोग किया जा रहा है, जहां ओवर के बीच में पावरप्ले समाप्त होने से खिलाड़ियों या मैच अधिकारियों को कोई परेशानी नहीं होती है। टेस्ट क्रिकेट में ओवर-रेट पर नियंत्रण के लिए स्टॉप क्लॉक का उपयोग, नो-बॉल पर भी कैच की वैधता जांचना और घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट में प्लेयर रिप्लेसमेंट की मंजूरी देना पुरुष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने की शर्तों में किए गए कुछ अन्य प्रमुख बदलाव हैं। इनमें से कुछ नए नियम विश्व टेस्ट टेस्ट चैंपियनशिप (2025-27) के नए चक्र में पहले से लागू हो चुके हैं, जबकि सफेद गेंद वाले क्रिकेट से संबंधित नियम 2 जुलाई से लागू होंगे।

यह बदलाव खास तौर पर उन टी20 इंटरनेशनल मैचों पर केंद्रित है, जो बारिश या अन्य कारणों से कम ओवरों तक सीमित हो जाते हैं। नए नियमों के तहत, पावरप्ले की अवधि अब पूरे ओवर के बजाय गेंदों के आधार पर तय की जाएगी, जिससे खेल में पारदर्शिता और सटीकता बढ़ेगी। बता दें कि इससे पहले, टी20 मैचों में पावरप्ले की अवधि शुरूआती छह ओवरों तक होती थी, जिसमें सिर्फ 2 फील्डर 30 गज के दायरे से बाहर रह सकते थे।

अगर बारिश के कारण मैच कम ओवर का हो जाता था, तो पावरप्ले के ओवर 6 गेंदों के हिसाब से गिने जाते थे। जैसे 8 ओवर के मैच में 2 ओवर का पावरप्ले। इस अस्पष्टता को दूर करने के लिए, आईसीसी ने अब पावरप्ले को गेंदों के आधार पर परिभाषित किया है। उदाहरण के लिए, अगर मैच 5 ओवर का हो, तो पावरप्ले 1.3 ओवर (8 गेंदें) का होगा, 6 ओवर के मैच में 1.5 ओवर (9 गेंदें), और 19 ओवर के मैच में 5.4 ओवर (34 गेंदें) का पावरप्ले होगा।

Also Read
View All
IPL Auction 2026: 30 लाख थी बेस प्राइस, मिले करोड़ों रुपए, इन अनकैप्ड खिलाड़ियों ने टीमों के बैंक किए खाली

T20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले इस टीम ने कप्तान को दिखा दिया बाहर का रास्ता, इस खिलाड़ी को दी कमान

ICC T20 Ranking: जसप्रीत बुमराह को पछाड़कर इस भारतीय खिलाड़ी ने हासिल की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग, पहली बार बना नंबर 1 टी20 गेंदबाज

IND vs SA T20: सैमसन के हटते ही टॉप ऑर्डर का बुरा हाल, अभिषेक शर्मा के बिना दुनिया की सबसे कमजोर टीम है भारत, बेहद चौंकाने वाले हैं ये आंकड़े

Aus vs Eng: ऑस्ट्रेलिया के नाम रहे पहले दिन के तीनों सेशन, कैरी के शतक और ख्वाजा की फिफ्टी ने मजबूत स्थिति में पहुंचाया

अगली खबर