
नई दिल्ली। पेशावर जाल्मी के बल्लेबाज हैदर अली (Hider Ali) और तेज गेंदबाज उमैद आसिफ (Umaid Asif) गुरुवार को मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) फाइनल में नहीं खेल पाएं क्योंकि अबुधाबी में बायो-बबल का उल्लंघन करने में मामले में उन्हें निलंबित किया गया है। पीएसएल ने बयान जारी कर बताया कि इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने ऊपर लगे आरोपों को स्वीकार किया, जिसके बाद इन्हें पीएसएल के छठे संस्करण के खिताबी मुकाबले से निलंबित किया गया। बयान में कहा गया कि हैदर को इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दौरे से भी बाहर रखा गया है।
बायो बबल का किया उल्लंघन
पीएसएल ने बताया कि हैदर और आसिफ बायो बबल के बाहर लोगों से मिले और इन्होंने इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया। पीएसएल ने बयान जारी कर कहा, ‘यह घटना बुधवार को घटी और फैसला गुरुवार को टूर्नामेंट कोविड-19 मैनेजमेंट पैनल जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य ऑपरेटिंग अधिकारी सलमान नासिर और पीएसएल-6 के प्रमुख बाबर हामिद ने लिया।’
खिलाड़ियों को किया आईसोलेट
बायो बबल का उल्लंघन करने के बाद इन दोनों क्रिकेटरों को आईसोलेशन में रखा गया है। पीएसएल ने बयान में कहा कि दोनों क्रिकेटरों ने घटना के बाद किसी भी समय किसी भी अन्य टीम के सदस्यों के साथ बातचीत नहीं की और उन्हें कमरे के आईसोलेशन में रखा गया।
Updated on:
24 Jun 2021 11:42 pm
Published on:
24 Jun 2021 11:35 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
