
नई दिल्ली। पाकिस्तान में खेली जा रही सुपर लीग(PSL) टी20 टूर्नामेंट के 9वें मुकाबले में कराची किंग्स (Karachi Kings) ने मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) को 7 विकेट से मात दी, लेकिन इस बीच एक गेंदबाज एक ऐसी बाउंसर बॉल फेंकी कि बल्लेबाज और विकेटकीपर देखकर हैरान रह गए। गेंदबाज का नाम है अरशद इकबाल (Arshad Iqbal)।
बाउंसर बॉल का वीडियो वायरल
अरशद इकबाल द्वारा फेंकी गई बाउंसर बॉल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है। यह कारनामा उन्होंने पारी के 16वें ओवर में किया। दरअसल, इकबाल एक फुल टॉस गेंद फेंकना चाह रहे थे और गेंद उनके हाथ ऐसी फिसली की बल्लेबाज और विकेटकीपर के सर के ऊपर से निकलकर सीधी बाउंड्री लाइन से जा टकराई। मैच के बाद इकबाल के इस गेंद की काफी चर्चा हो रही है। इतना ही इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है।
कराची किंग्स ने जीता मैच
पीएसएल के 9वें मुकाबल में मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) को 7 विकेट से करारी मात दी। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 195 रन बनाए। जवाब में कराची की टीम ने 3 विकेट खोकर 18.5 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मैच को जीतने के साथ ही कराची की टीम लीग टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।
कराची की जीत में रहा बाबर आजम का अहम रोल
पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने कराची को जीत दिलाने में एक अहम रोल निभाया। बाबर ने इस मैच में 60 गेंदों पर नाबाद 90 रनों की विस्फोटक पारी खेली। बाबर ने अपनी इस पारी में 13 चौके और एक ***** जड़ा। बाबर के अलावा जो क्लार्क (Joe Clarke) ने भी 54 रन बनाए।
Published on:
28 Feb 2021 01:22 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
