क्रिकेट

आर अश्विन का बड़ा बयान, IPL 2020 में भी जारी रहेगी मांकड़िंग

- आर अश्विन ( R Ashwin ) ने आईपीएल 2019 ( IPL 2019 ) में राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर ( Jos Buttler ) को रनआउट किया था

less than 1 minute read

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL ) 2019 के सीजन 12 में किंग्स इलेवन पंजाब ( Kings XI Punjab ) के कप्तान आर अश्विन ( R Ashwin ) का मांकड़िंग रन आउट ( mankading run out ) शायद ही कोई भूल पाएगा। अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स ( Rajasthan Royals ) के जोंस बटलर ( Jos Butler ) को मांकड़िंग रनआउट किया था। इस बीच अश्विन ने आईपीएल के आगामी सीजन के लिए सभी टीमों के खिलाड़ियों को पहले ही चेतावनी दे दी है कि उनका मांकड़िंग रनआउट जारी रहेगा।

मांकड़िंग को तैयार हैं अश्विन?

दरअसल, अश्विन सोशल मीडिया पर अपने फैंस के सवालों का जवाब दे रहे थे कि तभी एक फैन ने उनसे पूछ लिया कि वो आईपीएल के आगामी सीजन में किस बल्लेबाज को मांकड़िंग रनआउट करेंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए अश्विन ने कहा कि जो भी क्रीज पार करेगा, वो मांकड़िंग रनआउट होगा।

बटलर को इस तरह अश्विन ने किया था रनआउट

आपको बता दें कि आईपीएल के पिछले सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए अश्विन ने 25 मार्च 2019 को राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर को ऐसे ही आउट किया था। हालांकि, इस पर उनकी आलोचना हुई थी। हालांकि क्रिकेट के नियमों के मुताबिक वो रनआउट एकदम सही था, लेकिन खेल भावना के विपरीत था।

क्या होता है मांकड़िंग रनआउट

रन अप के बाद और बॉल फेंके जाने से पहले नॉन स्ट्राइक एंड की क्रीज छोड़ने पर बल्लेबाज को रन आउट करना मांकड़िंग कहलाता है।

आपको बता दें कि आर अश्विन आईपीएल के अगले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम से खेलेंगे। हालांकि दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ही रहेंगे। आईपीएल 2020 का आगाज 29 मार्च से होगा।

Updated on:
31 Dec 2019 02:19 pm
Published on:
31 Dec 2019 02:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर