31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘धोनी या कोहली नहीं रहाणे हैं परफेक्ट रोल मॉडल’, KKR की CSK पर ऐतिहासिक जीत के बाद इस दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

रहाणे ने अब तक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में छह मुकाबलों में 40.8 की औसत और 154.54 के स्ट्राइक रेट से 204 रन बनाए हैं। उनके नेतृत्व में केकेआर ने हाल ही में एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को आठ विकेट से हराकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर जगह बना ली है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Apr 12, 2025

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सहायक कोच ओटिस गिब्सन ने कप्तान अजिंक्य रहाणे की तारीफ करते हुए उन्हें टीम के बल्लेबाज़ी विभाग का आदर्श खिलाड़ी बताया है। गिब्सन का मानना है कि रहाणे एम.एस. धोनी और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की श्रेणी में आते हैं और युवा खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन रोल मॉडल हैं।

रहाणे ने अब तक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में छह मुकाबलों में 40.8 की औसत और 154.54 के स्ट्राइक रेट से 204 रन बनाए हैं। उनके नेतृत्व में केकेआर ने हाल ही में एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को आठ विकेट से हराकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर जगह बना ली है।

शनिवार को टीम द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में गिब्सन ने कहा, "जब मैं टीमों और युवा खिलाड़ियों के साथ काम करता हूं, तो हम अक्सर रोल मॉडल की तलाश करते हैं। लोग आमतौर पर एमएस धोनी या विराट कोहली को आदर्श मानते हैं, लेकिन इस ड्रेसिंग रूम में अजिंक्य रहाणे (जिंक्स) ही असली रोल मॉडल हैं, खासकर बल्लेबाज़ों के लिए।"

गिब्सन ने रहाणे की अभ्यास पद्धति की भी सराहना की। उन्होंने बताया, "हर दिन जब हम प्रैक्टिस शेड्यूल बनाते हैं, तो जिंक्स 20 मिनट चाहते हैं, बिना किसी गेंदबाज के, सिर्फ थ्रोअर और फीडर से अभ्यास। वह हवा में नहीं खेलते, ज़मीन पर शॉट्स लगाते हैं। और जब मैच शुरू होता है, तो वह जानबूझकर और आत्मविश्वास के साथ अपनी तकनीक को मैदान पर उतारते हैं। उनका स्ट्राइक रेट 150 से ऊपर है, और वह हर दिन वही अभ्यास करते हैं जो वह मैच में खेलना चाहते हैं।"

गिब्सन ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि इस ड्रेसिंग रूम में मौजूद युवा बल्लेबाज़ों को उनके तरीकों से सीख लेनी चाहिए। यह जरूरी है कि हम सभी इस बात पर ध्यान दें कि रहाणे कैसे अभ्यास करते हैं, और कैसे खुद को मैदान पर संभालते हैं।" इस दौरान टीम के ऑलराउंडर मोईन अली ने भी गिब्सन की बात का समर्थन किया, हालांकि उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में थोड़ी हल्की-फुल्की टिप्पणी जोड़ते हुए कहा, "मैं कोच की बात से पूरी तरह सहमत हूं कि जिंक्स सभी के लिए आदर्श हैं। लेकिन मेरे आदर्श सुनील (नारायण) हैं, क्योंकि वह किसी भी बल्लेबाज की पहली गेंद पर छक्का मार सकते हैं।"

चेन्नई पर शानदार जीत के बाद केकेआर को अब 15 अप्रैल को न्यू चंडीगढ़ स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले से पहले कुछ दिन का आराम मिलेगा।

Story Loader