19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

द्रविड़-जहीर होल्ड पर, शास्त्री की खुली लॉटरी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गेंदबाजी कोच जहीर खान और बल्लेबाजी सलाहकार राहुल द्रविड़ की हाल में हुई नियुक्तियों पर अचानक पैर पीछे खींच लिए हैं तो प्रशासकों की समिति (सीओए) ने इन नियुक्तियों को केवल सिफारिशें बताकर पूर्व क्रिकेटरों को अधर में लटका दिया है।

3 min read
Google source verification

image

Nikhil Sharma

Jul 15, 2017

Ravi Shastri

Ravi Shastri

नई दिल्ली।
रवि शास्त्री की नियुक्ति को हरी झंडी दिखा दी गई है, जिससे माना जा रहा है कि अब शास्त्री अपनी पसंद का स्टाफ चुनने के लिए स्वतंत्र हैं। द्रविड़-जहीर पर फैसला अब एक चार सदस्यीय समिति करेगी।


त्रिमूर्ति के लिए बड़ा झटका

सीओए की शनिवार को बोर्ड अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद सामने आए इस घटनाक्रम को भारतीय क्रिकेट के तीन दिग्गजों
सचिन तेंदुलकर
, वीवीएस लक्ष्मण और खासतौर पर सौरव गांगुली के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, जिन्होंने क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के तौर पर द्रविड़-जहीर का चयन किया था। यहां तक कि बोर्ड के सचिव चौधरी की ओर से कोङ्क्षचग स्टाफ चुनने के लिए सीएसी की प्रशंसा वाला बयान भी जारी हुआ था और खुद सीओए ने भी हाल में पत्र लिखकर सीएसी को धन्यवाद किया था।


ड्रामे से भरे चार दिन

बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने 11 जुलाई को पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री को भारतीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया था, जबकि द्रविड़ को विदेशी दौरों पर भारतीय बल्लेबाजी सलाहकार तथा पूर्व ते•ा गेंदबाज
जहीर खान
को गेंदबाजी कोच बनाने की घोषणा की थी। अगले दिन बोर्ड ने दोबारा नए सिरे से घोषणा की थी कि जहीर गेंदबाजी कोच नहीं सलाहकार हैं और उनकी सेवाएं दौरे के हिसाब से ली जाएंगी। शुक्रवार को सीओए ने सभी के कोचिंग कांट्रेक्ट होल्ड करने के निर्देश दे दिए थे।


सिफारिश थी, फैसला नहीं

सीओए अध्यक्ष विनोद राय ने कहा है कि द्रविड़ और जहीर के नामों की सपोर्ट स्टाफ में इन पदों पर केवल सिफारिश ही की गई थी और उनकी नियुक्तियों पर मुहर के लिये सीओए से और मुख्य कोच शास्त्री से सलाह किए जाने की जरूरत है। सोमवार को शास्त्री अपनी पसंद के सपोर्ट स्टाफ के लिए सीआेए से मिलेंगे।


ये समिति करेगी फैसला

सीओए ने शनिवार को जिस चार सदस्यीय समिति का गठन किया है, उसमें बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी के अलावा सीओए की सदस्य डियाना इडुलजी और बोर्ड के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी शामिल हैं। यह समिति 19 जुलाई को अपनी बैठक में इस पर फैसला करेगी और 22 जुलाई तक अपनी रिपोर्ट सीओए को देगी। भारत का अगला श्रीलंका दौरा 19 जुलाई से शुरू हो रहा है और उससे पहले द्रविड़ और जहीर की भूमिका स्पष्ट नहीं है। पहला टेस्ट मैच इसदौरे पर 26 जुलाई से होगा।


शास्त्री के वेतन पर भी निगाह!

बताया जा रहा है कि चार सदस्यीय समिति रवि शास्त्री का वेतन भी तय करेगी। बीसीसीआई सूत्रों की मानी जाए तो शास्त्री के कांट्रेक्ट के ड्राफ्ट में उन्हें 7 करोड़ रुपए सालाना का वेतन देने का प्रस्ताव है, जबकि अनिल कुंबले को 6.5 करोड़ रुपए ही मिलते थे। कुंबले का विवाद भी उनकी तरफ से वेतन बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखे जाने के बाद ही शुरू हुआ था। एेसे में शास्त्री को ज्यादा वेतन देने पर सीओए ने एेतराज जताया, जिसके बाद वेतन के ऊपर भी एक रिपोर्ट बनाकर देने की जिम्मेदारी द्रविड़-जहीर पर फैसला लेने वाली समिति को ही दे दी गई है। हालांकि इस बारे में कोई भी अधिकारी बात नहीं कर रहा है।


विराट ने कटवाया वीरू का नाम!

रवि शास्त्री के कोच बनने के बाद चल रहे ड्रामे के बीच शनिवार को एक और नया रहस्य खुला है। एक अंग्रेजी अखबार की खबर के अनुसार, विरेंदर सहवाग के भारतीय कोच बनने की राह में कप्तान
विराट कोहली
ने रोड़ा अटकाया। वीरू ने अपनी पसंद का सपोर्ट स्टाफ अपने प्रस्ताव में दिया था, जिसमें किंग्स इलेवन पंजाब के फिजियो अमित त्यागी और सहायक कोच मिथुन मन्हास का नाम शामिल था। विराट ने इस स्टाफ लिस्ट को अनप्रोफेशनल बताते हुए सीधे ये बाद वीरू से ही कह दी और सीएसी को भी बता दिया। इसके बाद ही वीरू की दावेदारी कमजोर हो गई।