
Rahul Dravid Biopic: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ इन दिनों मीडिया में छाए हुए हैं। टीम इंडिया के कोचिंग पद से इस्तिफा देने के बाद वह लगातार किसी ने किसी इवेंट में नजर आ रहे हैं और अपने बयानों से फैंस का दिल जीत रहे हैं। हाल ही उन्होंने CEAT Cricket Award में भाग लिया, जहां उनसे बायोपिक के बारे में सवाल पूछा गया। इस सवाल के जवाब में राहुल द्रविड़ ने ऐसा जवाब दिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खिताब जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले राहुल द्रविड़ पहले टीम इंडिया के कोच थे और उन्होंने कई युवाओं को वहां से निकाला है, जो आज भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। द्रविड़ की क्रिकेट जर्नी भी प्रेरणादायक रही है और उनको आज भी टीम इंडिया में खेलने वाले कई खिलाड़ी अपना रोल मॉडल मानते हैं। द्रविड़ टीम इंडिया के लिए खेलते हुए कप्तान के साथ विकेटकीपर की भी भूमिका निभा चुके हैं। उन्हें टीम इंडिया से सबसे शांत कप्तानों में से एक माना जाता है। वह मैदान पर भी काफा शांत देखें गए हैं।
द्रविड़ ने क्रिकेटिंग करियर में खिलाड़ी के साथ कोच के तौर पर भी काफी सफलताएं हासिल की हैं। ऐसे में जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि आप अपनी बायपिक में किसे देखना चाहते हैं तो राहुल द्रविड़ ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर पैसे अच्छे मिले तो वह खुद भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। इससे पहले द्रविड़ ने नई जॉब की तलाश करने वाले बयान से काफी सुर्खियां पटोरी थीं।
Published on:
22 Aug 2024 03:05 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
