22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2020 से ठीक पहले Rajasthan Royals को झटका, यह दिग्गज आया कोरोना की चपेट में

Dishant Yagnik इस समय अपने गृहनगर उदयपुर में हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती होने और 14 दिन क्वांरनटाइन होने की सलाह दी गई है।

2 min read
Google source verification
dishant_yagnik_covid_19_tests_positive.jpg

dishant yagnik covid 19 tests positive

जयपुर : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। सभी टीमें 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने वाले आईपीएल की तैयारियों में जुटी है और इस महीने के तीसरे सप्ताह में यूएई जाने की योजना बना रही है। इस बीच आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए बुरी खबर आई है। उसके क्षेत्ररक्षक कोच दिशांत याग्निक (Dishant Yagnik) कोविड-19 टेस्ट में पॉजीटिव (Covid-19 test positive) पाए गए हैं। इसकी जानकारी राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर की है। दिशांत याग्निक ने भी अपने ट्विटर पर इसकी पुष्टि की है। याज्ञनिक इस समय अपने गृहनगर उदयपुर में हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती होने और 14 दिन क्वांरनटाइन होने की सलाह दी गई है।

राजस्थान रॉयल्स ने किया ट्वीट

राजस्थान रॉयल्स ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा है कि हमारे फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक कोविड-19 टेस्ट में पॉजीटिव पाए गए हैं। फ्रेंचाइजी ने उनका कोरोना वायरस (Coronavirus) की टेस्टिंग करवाई थी। इसके अलावा आज की तारीख तक फ्रेंचाइजी के बाकी सभी सदस्य कोविड-19 टेस्ट में निगेटिव आए हैं।

दिशांत याग्निक ने भी की पुष्टि

अपने कोरोना पॉजीटिव होने की पुष्टि क्षेत्ररक्षक कोच दिशांत याग्निक ने भी की। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि कोविड टेस्ट में वह पॉजीटिव आए हैं। यदि आप सबमें से कोई पिछले 10 दिनों के भीतर उनके संपर्क में आया है तो कृपा करके वह भी अपना कोविड टेस्ट करा ले। याग्निक ने यह भी लिखा कि यूएई जाने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम से जुड़ने के लिए उनके दो कोविड टेस्ट निगेटिव आने जरूरी हैं।

दिग्गजों ने दी जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं

जैसे ही पता चला कि दिशांत याग्निक कोविड-19 पॉजीटिव हैं, इसके बाद प्रशंसकों के साथ कई दिग्गज खिलाड़ियों और फ्रेंचाइजियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी। फ्रेंचाइजियों में दिल्ली कैपिटल्स सबसे आगे था तो खिलाड़ियों और कमेंटेटरों में जतिन सप्रू, आकाश लाल, दीप दास गुप्ता जैसे दिग्गज शामिल थे।

दो टेस्ट निगेटिव आने के बाद जुड़ सकेंगे

राजस्थान रॉयल्स ने अपने बयान में कहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नियम के अनुसार, दिशांत के 14 दिन क्वारंटाइन में रहने के बाद दो कोविड टेस्ट और किए जाएंगे। दोनों रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही वह टीम से जुड़ सकेंगे। इसके अलावा यूएई जाने के बाद उन्हें वहां भी छह दिन आइसोलेशन में रहना होगा और तीसरे निगेटिव टेस्ट का इंतजार करना होगा।