6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RR vs LSG : लखनऊ ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, संजू सैमसन बाहर, 13 साल का यह खिलाड़ी करेगा डेब्यू

RR vs LSG: राजस्थान रॉयल्स लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ शनिवार को आईपीएल के मुकाबले में लगातार तीन हार के सिलसिले को तोड़ने के इरादे से उतरेगी। सात मैचों में महज दो जीत के बाद रॉयल्स तालिका में आठवें स्थान पर है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Apr 19, 2025

Rajasthan Royals vs Lucknow Super Giants Live score Update: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 36वां मुक़ाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला जाएगा। जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम (SMS) में खेले जा रहे इस मैच में लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

राजस्थान की ओर से वैभव सूर्यवंशी मात्र 14 साल और 23 दिन की उम्र में अपना डेब्यू कर रहे हैं। वह आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। लखनऊ ने अंतिम एकादश में आकाशदीप की जगह प्रिंस यादव को जगह दी है जबकि तेज गेंदबाज मयंक यादव इंपेक्ट प्लेयर के रुप में टीम में हैं, वहीं राजस्थान के नियमित कप्तान संजू सैमसन की जगह एक बार फिर से रियान पराग को टीम की कमान दी गयी है। सैमसन दिल्ली के खिलाफ पिछले मैच में बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गये थे।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के फैसले पर लखनऊ के कप्तान रिषभ पंत ने कहा, “हम पहले बल्लेबाज़ी करेंगे, पिच सूखी लग रही है तो हम इसका फायदा उठाना चाहते हैं। मैदान पर फिलहाल ओस नहीं है, ऐसे में पहले बल्लेबाजी करना ठीक होगा। फॉर्म में वापस आना और टीम के लिए योगदान देना अच्छा लगा। कभी-कभी समय लगता है, और पिछले मैच में मुझे वो समय मिला। आज के मैच में आकाशदीप की जगह प्रिंस यादव को मौका मिला है।”

रियान पराग ने कहा “ हम टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करना चाहते थे। युवा खिलाड़ी वैभव को मौका मिला है। ये थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहा है, हम कुछ छोटी-छोटी चीज़ें सही कर रहे हैं, लेकिन अब तक एकजुट होकर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। हमें यहां खेलना पसंद है, हम यहां की परिस्थितियों को अच्छी तरह जानते हैं और उम्मीद है कि इसका फायदा उठा पाएंगे।”

टीम इस प्रकार हैं:
राजस्थान रॉयल्स :
यशस्वी जायसवाल, शुभम दुबे, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।
इंपैक्ट सब: वैभव सूर्यवंशी, युद्धवीर सिंह चरक, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, कुनाल सिंह राठौड़।

लखनऊ सुपर जायंट्स : एडन माक्ररम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर / कप्तान), डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, प्रिंस यादव, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान।
इंपैक्ट सब: आयुष बडोनी, मयंक यादव, शाहबाज़ अहमद, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, हिम्मत सिंह।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग