क्रिकेट

Ranji trophy final: शतक पूरा कर आंखों में आंसू लिए, दहाड़ते हुए सरफराज ने सिद्धू मूसेवाला को किया याद

Ranji Trophy Final: सरफराज शतक लगाते ही इमोशनल हो गए और कुछ इस अंदाज़ में जश्न मनाया कि उनके सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

2 min read
सरफराज शतक लगाते ही इमोशनल हो गए

Ranji Trophy Final Sarfaraz Khan century celebration: रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुक़ाबला मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में मुंबई के दाएं हाथ के इनफॉर्म बल्लेबाज सरफराज खान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 134 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी की मदद से मुंबई ने 127.4 ओवर में 374 रन बनाए।

सरफराज शतक लगाते ही इमोशनल हो गए और कुछ इस अंदाज़ में जश्न मनाया कि उनके सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। शतक पूरा करने के बाद सरफराज ने दौड़ते हुए हेलमेट उतारा और चिल्लाने लगे। इस दौरान उनकी आंखों में आंसू आ गए। इसके बाद उन्होंने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का सिग्नेचर स्टेप करते हुए अपनी ताल ठोकी और उन्हें याद किया।

सरफराज ने इस रणजी सीजन में 900 से ज्यादा रन ठोके हैं। रणजी ट्रॉफी के 87 साल के इतिहास में ऐसा करने वाले वे तीसरे खिलाड़ी हैं। इससे पहले यह कारनामा दिल्ली के अजय शर्मा और मुंबई के दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर ने किया हैं। इसके अलावा रणजी ट्रॉफी में 2000 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों के औसत के मामले में सरफराज तीसरे नंबर पर हैं। सरफराज खान ने अबतक खेले गए 24 मैचों में 84 के औसत से 2350 रन बनाए हैं।

फाइनल मुक़ाबले में सरफराज ने 243 गेंदों का सामना किया और इस दौरान 13 चौके 2 सिक्स लगाए। मध्य प्रदेश के लिए गौरव यादव ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए। सरफराज को भी उन्होंने ही पवेलियन का रास्ता दिखाया। गौरव ने मुक़ाबले के पहले दिन ही सरफराज को एलबीडबल्यू आउट कर दिया था। लेकिन मैच में डीआरएस न होने और खराब अंपायरिंग के चलते उन्हें यह सफलता नहीं मिली।

बता दें मध्य प्रदेश के लिए यह फाइनल बेहद महत्वपूर्ण है। रणजी के इतिहास में यह दूसरा मौका है जब मध्य प्रदेश ने इस घरेलू टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है। इसलिए एमपी की टीम इसे जीतने का पूरा प्रयास करेगी।

Updated on:
23 Jun 2022 03:15 pm
Published on:
23 Jun 2022 03:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर