
Ranji: राजस्थान की शानदार गेंदबाजी के सामने विपक्षी टीम ने टेके घुटने, 141 रन पर गंवा दिए 20 विकेट
नई दिल्ली। अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर राजस्थान ने मंगलवार को रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-सी में खेले गए मैच में त्रिपुरा को पारी एवं 77 रनों से हरा दिया। महाराजा बीर बिक्रम कॉलेज स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राजस्थान की टीम ने त्रिपुरा की दोनों पारियों को कुल मिलकर 141 रन में ऑल-आउट कर दिया।
पहली पारी में 35 पर सिमटी त्रिपुरा-
राजस्थान ने पहले दिन त्रिपुरा की पहली पारी को 35 रनों पर समेट दिया था। अनिकेत चौधरी (5/11) और तनवीर मशरत उल-हक (3/1) की शानदार गेंदबाजी के दम पर राजस्थान ने त्रिपुरा की पारी को 35 रनों पर समेटा और इसके बाद, अपनी पहली पारी में 218 रनों का स्कोर खड़ा कर 183 रनों की बढ़त ली।
त्रिपुरा दूसरी पारी में भी जल्द सिमटी-
एक बार फिर राजस्थान के गेंदबाजों के आगे कमजोर नजर आई त्रिपुरा की दूसरी पारी 106 रनों पर ही सिमट गई और ऐसे में उसे पारी एवं 77 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस पारी में राजस्थान के लिए दीपक चहर ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए। इसके अलावा, तनवीर और अनिकेत को दो-दो विकेट हासिल हुए। शानदार गेंदबाजी के लिए राजस्थान के खिलाड़ी अनिकेत को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला।
Published on:
08 Jan 2019 09:46 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
