
अफगानी गेंदबाज राशिद खान।
नई दिल्ली। यूएई में हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अब तक दो मैच हो चुके है। दोनों मैंचों में बल्लेबाजों पर स्पिन बॉलर हावी रहे हैं। स्पिन बॉलर में राशिद खान का नाम भी सबसे आगे है। बीते तीन सत्र में वे 55 विकेट लेने वाले एक खतरनराक गेंदबाज के रूप में सामने आए हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अफगानिस्तानी स्पिनर राशिद खान का कहना है कि उनका ध्यान विकेट हासिल करने पर नहीं, बल्कि किफायती गेंदबाजी करने पर लगा रहता है। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले दुनिया के नंबर एक टी20 गेंदबाज का कहना है कि उन्होंने कभी भी विकेट लेने के बारे में नहीं सोचा था। 22 साल के इस खिलाड़ी के अनुसार उनके पास पांच वैरिएशन मौजूद हैं। इससे वे बल्लेबाजों को रन बनाने से रोकते हैं।
राशिद का कहना है कि उनके पास गेंद को पकड़ने के चार से पांच तरीके हैं। वे विकेट के आधार पर इसका इस्तेमाल करते हैं। पांच अलग-अलग तरह की ग्रीप से गेंदबाजी करने में आसानी होती है। इन ग्रीप्स से वह पिच के अनुरूप गेंदबाजी करते हैं।
राशिद खान के अनुसार वे परिस्थितियों को देखकर हर तकनीक का इस्तेमाल करते हैं। इसके लिए अंगुलियों और तेज फेंकने के लिए कंधे का इस्तेमाल करते हैं। बल्लेबाजों को गेंदबाजी कराते समय वे हमेशा उनके शॉट्स को ध्यान में रखकर बॉल फेंकते हैं।
आईपीएल में उनकी सबसे बेहतरीन गेंदबाजी इकोनॉमी रेट 6.55 और औसत 21.69 है। राशिद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच से पहले मीडिया से बातचीत में कहा कि वे नई गेंद पर कड़ी मेहनत करतें हैं। इससे अधिक से अधिक विकेट लेने की कोशिश करते हैं। मगर जब तक वे लंबे स्पेल नहीं करते हैं तब तक उनका अनुभव नहीं बढ़ सकेगा। उनका कहना है कि छोटे प्रारूप में गेंदबाजी करना कठिन होता है।
Updated on:
21 Sept 2020 01:29 pm
Published on:
21 Sept 2020 01:18 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
