
Ravi Shastri bathrobe Photo: पूर्व भारतीय खिलाड़ी रवि शास्त्री अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। वे मस्तमौला इंसान हैं और आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं। शास्त्री ने बुधवार को एक्स (पहले ट्विटर) पर बाथरोब में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
शास्त्री ने दो तस्वीरें शेयर की हैं और दोनों में वे बाथरोब पहने हुए हैं। एक तस्वीर पर उन्होंने कैप्शन लिखा, 'मैं हॉटी, नॉटी, सिक्स्टी हूं।' वहीं दूसरी तस्वीर पर भारत के पूर्व कोच ने लिखा, 'क्या यह तस्वीर थिरस्ट ट्रेप के लिए क्वालीफाई करती है।' रवि शास्त्री के इन पोस्ट को देख फैंस हैरान हैं और जमकर कमेंट कर रहे हैं। इस दोनों पोस्ट पर एक से दो घंटे के भीतर 4.3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और ये संख्या बढ़ती ही जा रही है। इसके अलावा इसको 18 हज़ार से अधिक लोगों ने लाइक किया है।
फैंस का मानना है कि शास्त्री का अकॉउंट हैक हो गया है। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'हो सकता है कि ये उनके किसी नए विज्ञापन का टीजर हो।' एक यूजर ने लिखा, 'आप क्रिकेट के अनिल कपूर हो।' एक ने लिखा, 'उम्र को सीन से निकाल दो मैं सिर्ड मस्ती करना चाहता हूं।'
रवि शास्त्री अपनी शानदार कॉमेंट्री के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने भारत के लिए 1981 और 1992 के बीच टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेला है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज के रूप में की, लेकिन अपने करियर के दौरान, वह एक बैटिंग ऑलराउंडर के रूप में उभर कर सामने आए। उन्होंने भारत के लिए कोच की भूमिका भी निभाई है।
Published on:
10 Apr 2024 03:32 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
