
नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम ( Indian cricket Team ) के लिए क्रिकेट के शॉर्टर फॉर्मेट में नंबर चार की बल्लेबाजी समस्या बनी हुई थी। इसको लेकर चयनकर्ता से लेकर टीम मैनेजमेंट तक काफी परेशान थे। लेकिन अब इस मसले का हल ढूंढ़ लिया गया है। रवि शास्त्री ( Ravi Shastri ) ने इस बात का खुलासा करते हुए एक साक्षात्कार में कहा कि अब आगे से इस नंबर पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करेंगे।
रायडू के बाद से बनी हुई थी समस्या
पिछले कुछ समय से टीम मैनेजमेंट टीम इंडिया नंबर चार स्थान के लिए एक भरोसेमंद बल्लेबाज ढूंढ़ रहा था। अंबाती रायडू के बाद इस नंबर पर कई विकल्प आजमाए गए, लेकिन कोई भी सफल नहीं हो पा रहा था। विंडीज दौरे पर श्रेयस अय्यर ने लगातार दो पारियों में 61 और 65 रन बनाए। इसके बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने स्पष्ट कर दिया है कि आगे से नंबर चार पर अय्यर ही बल्लेबाजी करेंगे।
शास्त्री ने कहा- कई युवाओं को आजमाया
एक साक्षात्कार में टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि पिछले दो सालों से इस स्थान पर हमने ज्यादा से ज्यादा युवाओं को स्थान दिया। लेकिन श्रेयस अय्यर ने अपने प्रदर्शन से पलड़ा अपनी ओर झुका लिया है। आगे से वह नंबर 4 पर ही बल्लेबाजी करेंगे। हालांकि बता दें कि श्रेयस अय्यर ने विंडीज दौरे पर नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए यह दोनों अर्धशतक बनाए हैं, लेकिन इस दौरे पर नंबर चार पर आजमाए गए ऋषभ पंत के फ्लॉप रहने पर अय्यर का पलड़ा इस स्थान के लिए भारी हो गया है।
Updated on:
18 Aug 2019 06:13 pm
Published on:
18 Aug 2019 06:10 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
