18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीम से निकाला तो पहले दबंग बने रवींद्र जडेजा, फिर डिलीट किया ट्वीट

दिल की बात कह देने की दबंगई तो जडेजा ने दिखा दी, लेकिन थोड़ी ही देर बाद उन्होंने अपने उस ट्वीट को डिलीट कर दिया।

3 min read
Google source verification

image

Kuldeep Panwar

Sep 11, 2017

Ravindra Jadeja Showed DABANGAI at Twitter 1st than Delete Tweet

नई दिल्ली। भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को मैदान पर जोशीले स्वभाव के लिए जाना जाता है। ये जोशीला स्वभाव वो कई बार सोशल मीडिया पर भी दिखा जाते हैं। कई बार अपने ट्वीट के लिए भी वे चर्चा में रहते हैं। रविवार को भी जडेजा ने चयनकर्ताओं के टीम घोषित करने के थोड़ी देर बाद ही एक ट्वीट किया, जिसमें लिखे शब्दों का यदि अर्थ लगाया जाए तो माना जा सकता है कि वे आराम नहीं करना चाहते बल्कि उन्हें जबरन बाहर रखा गया है। इस ट्वीट के जरिए अपने दिल की बात कह देने की दबंगई तो जडेजा ने दिखा दी, लेकिन थोड़ी ही देर बाद उन्होंने अपने उस ट्वीट को डिलीट कर दिया।

रविवार का दिन रहा जडेजा के लिए खराब
10 सितंबर यानि रविवार का दिन रवींद्र जडेजा के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ था। जडेजा की जगह पहले तो जेम्स एंडरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी जोरदार गेंदबाजी की बदौलत आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज की पोजिशन हथिया ली। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें नहीं चुना गया।

इशारों में कही ट्वीट में अपनी बात
जडेजा ने अपने ट्वीट में घोड़े के साथ फोटो अपलोड किया था, जिसमें वे भड़के हुए घोड़े की लगाम पकड़कर उसे संभालने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने इस पर लिखा कि 'मेक योर कमबैक्स स्ट्रांगर देन योर सेटबैक्स हैशटैग राजपूतबॉय' यानि बने रहने से ज्यादा मजबूत वापसी करने में होना पड़ता है। टीम इंडिया की घोषणा के थोड़ी ही देर बाद आए इस ट्वीट को सभी ने उन्हें टीम में शामिल नहीं करने के दर्द से जोड़कर देखना शुरू कर दिया।

थोड़ी देर बाद डिलीट किया ट्वीट
जडेजा के ट्वीट पर उन्हें सांत्वना देने वाले जवाब भी आने शुरू हो गए। सभी ने इस ट्वीट को टीम में सलेक्शन नहीं होने के दर्द से जोडऩा शुरू कर दिया तो जडेजा के कान खड़े हो गए। उन्हें लगा कि ये बात भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सामने उनकी इमेज खराब कर सकती है तो उन्होंने तत्काल वो ट्वीट डिलीट भी कर दिया।

आईसीसी को भी कर चुके हैं ट्वीट
रवींद्र जडेजा ने इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में टीम को जिताने के बाद निलंबित कर दिए जाने पर आईसीसी की भी खिंचाई ऐसे ही डबल मीनिंग ट्वीट से की थी। उन्हें बल्लेबाज की तरफ खतरनाक थ्रो कर दिए जाने के कारण अगले टेस्ट के लिए निलंबित कर दिया गया था। तब उन्होंने एक तीखी टिप्पणी वाला ट्वीट कर दिया था।

ये भी पढ़ें

image