scriptमुंबई से बुरी तरह हारकर छलका कप्तान फाफ डुप्लेसी का दर्द, बोले- इस हार को पचा पाना कठिन | rcb captain faf du plessis expressed his pain after defeat against mumbai indians | Patrika News
क्रिकेट

मुंबई से बुरी तरह हारकर छलका कप्तान फाफ डुप्लेसी का दर्द, बोले- इस हार को पचा पाना कठिन

MI vs RCB: आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने मुंबई इंडियंस बुरी तरह हारने के बाद कहा कि इस हार को पचा पाना बेहद कठिन है। हमारा सबसे कमजोर पक्ष हमारी गेंदबाजी है। हमारे पास गेंदबाजी में हथियारों की कमी है, लेकिन हमें इसे मैनेज करने का तरीका ढूंढना होगा।

Apr 12, 2024 / 08:01 am

lokesh verma

faf-du-plessis_1.jpg
MI vs RCB: मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुरुवार रात रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बुरी तरह मुंह की खानी पड़ी है। आरसीबी ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए स्‍कोर बोर्ड पर 196 रन टांगे थे, लेकिन एमआई ने लक्ष्‍य को सिर्फ 15.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की। इस हार से आरसीबी पूरी तरह से एक्‍पोज हो गई है। मैच के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी का दर्द छलक उठा। उन्‍होंने कहा कि इस हार को पचा पाना बेहद कठिन है। हमारा सबसे कमजोर पक्ष हमारी गेंदबाजी है। हमारे पास गेंदबाजी में हथियारों की कमी है, लेकिन हमें इसे मैनेज करने का तरीका ढूंढना होगा।

फाफ डुप्लेसी ने कहा कि हमें बल्ले से रास्ते खोजते हुए और भी बड़े स्कोर बनाने होंगे। उन्‍होंने गेंदबाजी पक्ष की कमजोरी को स्‍वीकार करते हुए कहा कि हमें पता है कि हमारी गेंदबाजी सबसे कमजोर पक्ष है। हमारे पास गेंदबाजी में हथियारों की कमी है, लेकिन हमें इसे मैनेज ढूंढने होंगे। हमें रचनात्मकता लानी होगी और बल्ले से कड़ी मेहनत करनी होगी। शुरुआती 4-5 ओवर का उपयोग बल्ले से करना होगा।

बोले- दो चीजें बनी हार का कारण

फाफ ने कहा कि इस हार को पचा पाना बेहद कठिन है। मैं यहां दो चीजों की बात करूंगा। एक मैदान बहुत गीला था। इसलिए मुझे टॉस जीतने की बेहद आवश्‍यकता है। दूसरा विपक्षी टीम ने बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए हम पर दबाव बनाया। हमने कई गलतियां कीं। हमें पता था कि ओस बड़ा कारक साबित होगी। इसलिए हमें 250+ स्‍कोर की आवश्यकता थी, क्‍योंकि हमारे 196 रन को उन्‍होंने बहुत कम बना दिया।

‘काश… बुमराह हमारी टीम में होते’

फाफ ने आगे कहा कि हमने कुछ महत्वपूर्ण क्षण गंवाए। जब मैं पाटीदार के साथ बल्लेबाजी कर रहा था तो हम अच्छी तरह से आगे बढ़ रहे थे, लेकिन उन्होंने वापसी की। फाफ ने इस दौरान बुमराह की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि काश बुमराह हमारी टीम में होते। जब आप बुमराह को हाथ में गेंद के साथ देखते हैं तो सोचते हैं कि उस पर दबाव बनाना होगा, लेकिन उसके पास बहुत कौशल है। वह एक ही एक्शन से बहुत सारी विविधता वाली गेंदबाजी करता है।

यह भी पढ़ें

MI vs RCB: वानखेड़े में आई Surya की आंधी, 16 ओवर में जीत गई मुंबई

Home / Sports / Cricket News / मुंबई से बुरी तरह हारकर छलका कप्तान फाफ डुप्लेसी का दर्द, बोले- इस हार को पचा पाना कठिन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो